शंभो ओंकारा अविनाशी अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति 1 जुलाई को Shambho Omkara Avinashi Akhand Kirtan’s completion on 1st July
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व कल्याण व वैश्विक शांति के साथ अच्छी वर्षा की कामना के साथ वैधनाथ महादेव पर चल रहे 72 घंटे के अखंड कीर्तन ‘शंभो ओंकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी’ की पूर्णहुति शनिवार रात्रि को महाआरती के साथ होगी। शिव कीर्तन मण्डल एवम महिला मण्डल द्वारा आयोजित 72 घंटे के इस अखण्ड कीर्तन के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का रैला लगा रहा, जो मंदिर परिसर में चल रहे चल रहे कीर्तन में अपनी स्वर आहुति देने के लिए लालायित रहे। मंदिर परिसर में अनवरत महिला पुरूष श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में किए जा रहे शंभो ओंकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी के जाप से शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
शंभो ओंकारा अविनाशी अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति 1 जुलाई को Shambho Omkara Avinashi Akhand Kirtan’s completion on 1st July
समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने बताया कि हर वर्ष होने वाले इस कीर्तन में समिति के संरक्षक शोभाराम गुलाबवानी सूरत से आकर अपनी सहभागिता पूर्ण करते है। इन्होंने बताया कि 72 घंटे के अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति शनिवार रात्रि को महाआरती के साथ होगी। शुक्रवार को मंडली के सुबोध गर्ग, दुर्गालाल कोली, टीकम कुमावत, दीपक, राजकुमार, जगदीश अनुरागी, प्रभुलाल मीणा, घांसा लाल सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।