राजस्थान

निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर के साथ हुई सेवा सप्ताह का शुभारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.Com – बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जन्मशती के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को 7 दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ,इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एडवोकेट राजकुमार माथुर, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा, आरोग्य समिति के चंद्रप्रकाश सैठी, समाजसेवी ओम तंबोली मौजूद रहे। पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि शिविर के पहले दिन जटिल,जीर्ण & कष्टसाध्य आर्थराइटिस,स्पोंडोलाइसिस,सिएटिका & गठिया के 113 रोगियों का रजिस्ट्रेशन करके पंचकर्म पद्धति से उपचार शुरू किया गया।इस शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह, डॉ पारूल सोनी, डॉ अक्षय शर्मा, कंपाउंडर बालकृष्ण जोशी, रामप्रकाश वर्मा,तेजमल प्रजापत,नर्स संतोष शर्मा, पंचकर्म टैक्निशियन कांतासैन, मोहनलाल वर्मा, जाकिर हुसैन और कैलाश बाई ने अपनी सेवाएं दी।कल सेवा सप्ताह के दूसरे दिन मौसमी बिमारियों से बचने और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष इम्यूनिटि शिविर की शुरुआत होगी।