राजस्थान

किसान सम्मान दिवस पर प्रगतिशील कृषकों को किया गया सम्मानित Progressive farmers honored on Kisan Samman Divas

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पूर्व प्रधानमंत्र चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान सम्मान दिवस‘ के रुप में मनाते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र बून्दी में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र पद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में वर्चुअल मोड पर आयोजित केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संबोधन का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया।

किसान सम्मान दिवस पर प्रगतिशील कृषकों को किया गया सम्मानित Progressive farmers honored on Kisan Samman Divas

कार्यद्यक्रम में बून्दी जिले के 52 प्रगतिशील कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें डॉ. हेमराज जाट, वरिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा केन्द्र की विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण करवा कर उपयोगी जानकारी भी दी गई। इस अवसर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष प्रो. हरीश वर्मा ने किसानों को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किसानों के हित में किये गये कार्यों की चर्चा की और रबी फसलों में पौध संरक्षण के लिए प्राकृतिक रुप से पाये जाने वाले मित्र कीटों की पहचान एवं इनके संरक्षण की जानकरी के साथ समन्वित कीट प्रबन्धन की तकनीकों पर चर्चा एवं पाले से बचाव के बारे में जानकारी दी। किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुए सरसों फसल में मोयला कीट प्रबन्धन एवं चना फसल में फली छेदक कीट प्रबन्धन के लिए फेरोमेनट्रेप लगाने की सलाह दी। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम मीना ने पशुओं में लगने वाले रोगों की जानकारी, आहार प्रबन्धन और पशुओं से अधिक दुग्ध उत्पादन के तरीके एवं प्राकृतिक खेती कैसे की जाये के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के संचालन में वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता दीपक कुमार, लोकेश प्रजापत व रामप्रसाद भी मौजूद रहे।