राजस्थान

अरणा माता का मेला आयोजित, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाबArana Mata’s fair organized, devotees thronged

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अन्थड़ा गांव के अरणा माताजी मंदिर में माघ शुक्ल अष्टमी पर आयोजित होने वाला एक दिवसीय मेला भोपे के गाल फोडऩे की रस्म के साथ रविवार को शुरू हुआ। रविवार को अचानक बदले मौसम के साथ हुई बारिश के बावजूद अरणा माता मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार सुबह को बदलते मौसम के चलते घनघोर बादलों, बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हो रही बारिश मेले के शुरू होने के समय के नजदीक आते आते बन्द हो गई और धूप निकल आई। रविवार सुबह लक्ष्मीनारायण नागर से यहाँ से आई पूजन सामग्री से पं. रमेश चन्द दाधीच ने मंत्रोच्चार के साथ अरणा माता जी की पूजा अर्चना की गई। मातेश्वरी की पूजा के साथ ही मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं की पूजा कर के भोग लगाया। उसके बाद में भोपे का गाल फोडऩे की रस्म सम्पन्न हुई।

अरणा माता का मेला आयोजित, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाबArana Mata’s fair organized, devotees thronged

मंदिर का भोपा पुजारी दुर्गा लाला माली का परिवार 13वीं पीढ़ी से माताजी की सेवा पूजा करते चले आ रहा है। गाल फोडऩे की रस्म भोपा लटूर लाल माली ने सम्पन्न करवाई। गाल फोड़ने की रस्म को देखने स्थानीय ही नहीं अपितु पूरे राज्य भर से श्रद्धालु अंथड़ा में अरणा माता के दरबार में पहुँचते है। वहीं मेला कमेटी द्वारा यहां श्रद्धालुओं के लिए 10 बोरी से अधिक शक्कर की नुक्ति का प्रसाद बना श्रद्धालुओं को वितरण की गई। दोपहर बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारें का भी आयोंजन किया गया। मंदिर में शनिवार रात्रि को दुर्गा सप्तशती का पाठ व रात्रि जागरण किया गया। इस दौरान अन्थड़ा सरपंच संतोष नागऱ, रामकैलाश नागर, मोहन सिंह हाडा, लक्ष्मीनारायण नागर, मोहन लाल नागर, रामचरण नागर, महावीर नागर, ज्ञान सिंह, मुकेश दाधीच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे।