ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

एसडीएम-एसडीओपी स्तर की बार्डर बैठक आयोजित SDM-SDOP level border meeting held

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 को निर्विघ्न, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्रपूर्वक संपन्न कराने के लिए आज एमपी-राजस्थान बार्डर के श्योपुर तथा बांरा, कोटा एवं सवाई माधोपुर जिले के राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। श्योपुर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस पर आयोजित इस बैठक में एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, बंशीधर योगी एसडीओ खण्डार, सुश्री नीता वशिष्ठ, एसडीओ इटावा, एसडीओपी राजीव गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर श्रीमती सीमा सक्सैना, तहसीलदार श्योपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, बडौदा एसआर वर्मा, नायब तहसीलदार श्योपुर केके शर्मा, नायब तहसीलदार बडौदा श्रीमती मनीषा मिश्रा, नायब तहसीलदार सिसवाली मांगरोल रामस्वरूप पंकज, सीओ इटावा  सोजीलाल मीणा, सहदेव सिंह सीआई मांगरोल, निरीक्षक सत्यम सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक श्यामवीर सिंह तोमर, एसएचओ देहात राहुल रघुवंशी, मोहम्मद सादिक अंसारी आईएलआर मंागरोल, एसआई खातौली मनसीराम, आईएलआर खण्डार  राजेश मीणा, एलआरसी खण्डार  प्रिंस तिवारी, एसआई सामरसा  हिमांशु भार्गव, एएसआई देहात  हरिओम शर्मा सहित श्योपुर, खण्डार, मांगरोल, पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

एसडीएम-एसडीओपी स्तर की बार्डर बैठक आयोजित SDM-SDOP level border meeting held

इस अवसर पर बार्डर पर लगने वाले मतदान केन्द्रों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जाने की रणनीति तैयार की गई तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। इसके साथ ही शराब, पैसा अन्य प्रलोभन वाली सामग्री की रोकथाम के लिए लगाये गये नाको पर चैकिंग प्रक्रिया तथा जिलो के अधिकारियों के बीच समन्वयपूर्वक कार्य करने के साथ ही उचित कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई।
बार्डर बैठक के दौरान जिलो के फरार वांरटियों तथा आपराधिक तत्वों के संबंध में जानकारी सांझा करते हुए कार्यवाही किये जाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा एक-दूसरे जिले में पनाह लेने वाले फरार अपराधियों एवं वांरटियों की गिरफ्तारी के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। इसके साथ ही दोनो ओर के सक्षम अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सांझा किये गये। बैठक में तय किया गया कि सामरसा, खातौली-जलालपुरा, कुंहाजापुर तथा लाल कोठी मार्ग पर सघन रूप से चैकिंग की जाये तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में आगामी 17 नंवबर को तथा राजस्थान में 25 नंवबर को विधानसभा निर्वाचन संपन्न होने है। श्योपुर विधासनसभा क्षेत्र के 50 मतदान केन्द्र राजस्थान के सवाई माधोपुर, बारां एवं कोटा जिले के मांगरोल, पीपल्दा, खण्डार विधानसभा क्षेत्र की सीमा से लगते है।