नामांकन फार्मो की जांच का कार्य पूर्ण Scrutiny of nomination forms completed
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार आज श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन फार्मो की संवीक्षा का कार्य पूर्ण होने के बाद श्योपुर में 15 तथा विजयपुर में 13 अभ्यर्थियों के नामांकन वैद्य पाये गये।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में दुर्गालाल विजय भाजपा, बाबू जण्डेल कांग्रेस, बिहारी सिंह सोलंकी बहुजन समाज पार्टी, आदिल खान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, योगेश त्यागी राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, शिव महेश मोदी परिर्वतन पार्टी ऑफ इंडिया, हरिशंकर जाटव आजाद समाज पार्टी, अय्यूब कुरैशी निर्दलीय, जगदीश सुमन निर्दलीय, तेजपाल आदिवासी निर्दलीय, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी निर्दलीय, बलवान निर्दलीय, मुरलीधर प्रजापति निर्दलीय, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय एवं हरविलास आदिवासी निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र जांच उपरांत विधि मान्य पाये गये।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में धारा सिंह कुशवाह बहुजन समाज पार्टी, बाबूलाल मेवरा भाजपा, रामनिवास रावत कांग्रेस, रामनिवास कुशवाह पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी, दीपक खटीक निर्दलीय, दुर्जन जाटव निर्दलीय, बाबूलाल निर्दलीय, महेश कुशवाह निर्दलीय, मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय, रामपाल आदिवासी निर्दलीय, रामरूप सिंह निर्दलीय, लखन सिंह निर्दलीय, सुल्तान निर्दलीय के नामांकन वैद्य पाये गये है।
नामांकन फार्मो की जांच का कार्य पूर्ण Scrutiny of nomination forms completed
श्योपुर में 05 एवं विजयपुर में 01 अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त
नामांकन फार्मो की जांच के दौरान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से 05 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से 01 अभ्यर्थी का नामांकन अविधि मान्य पाये जाने पर निरस्त किया गया है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में हरि सिंह मीणा लवली बहुजन समाज पार्टी, रामनिवास कुशवाह भारतीय वीर दल, महावीर सुमन निर्दलीय, इरफान खान निर्दलीय एवं भैयालाल निर्दलीय तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती तारा वास्तविक भारत पार्टी का नामांकन अविधि मान्य पाये जाने पर निरस्त किया गया है।