श्योपुर एवं विजयपुर के लिए ईव्हीएम का रेंडमाईजेशन संपन्न Randomization of EVM completed for Sheopur and Vijaypur
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत ईव्हीएम मशीनो के द्वितीय रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों तथा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में संपन्न की गई। इस अवसर पर श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री पीसी किशन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर श्योपुर विधानसभा क्षेत्र मनोज गढवाल, विजयपुर नीरज शर्मा, डीआईओ कपिल पाटीदार, ई-गर्वेनेस प्रबंधक धमेन्द्र मीणा, अशरफ खान निर्वाचन अभिकर्ता कांग्रेस, कपिल गुप्ता निर्वाचन अभिकर्ता बसपा, दिनेश दुबोलिया भाजपा, मिश्रालाल बैरवा जिला अध्यक्ष बसपा, अभ्यर्थी महेश मोदी निर्दलीय, अब्दुल मलिक निर्वाचन अभिकर्ता एसडीपीआई, मोहम्मद हुसैन निर्वाचन अभिकर्ता, सोनू कुमार निर्वाचन अभिकर्ता सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि, निर्वाचन लड रहे अभ्यर्थी तथा अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे।
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्रो के प्रेक्षको की उपस्थिति में संपन्न हुई रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के माध्यम से मतदान केन्द्रो के लिए ईव्हीएम मशीनो का आवंटन किया गया। रेंडमाईजेशन के माध्यम से श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केन्द्रो के लिए 329 कन्ट्रोल यूनिट, 329 बैलेट यूनिट एवं 329 वीवीपीएटी मशीने मतदान केन्द्रवार आवंटित की गई, इसके अतिरिक्त 65-65 कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट तथा 95 वीवीपीएटी रिजर्व में रखी गई है। इस प्रकार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 394 कन्ट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 424 वीवीपीएटी मशीने आवंटित की गई है।
श्योपुर एवं विजयपुर के लिए ईव्हीएम का रेंडमाईजेशन संपन्न Randomization of EVM completed for Sheopur and Vijaypur
इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 327 मतदान केन्द्रो के लिए 327 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी मशीने मतदान केन्द्रवार आवंटित की गई है तथा 65-65 कन्ट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 94 वीवीपीएटी रिजर्व में रखी गई है। इस प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 392 कन्ट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 421 वीवीपीएटी मशीनो का आवंटन किया गया है।
रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के उपरांत उपस्थित अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओ एवं मान्यता प्राप्त दलो के प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रवार आवंटित की गई ईव्हीएम मशीनो की सूची उपलब्ध कराई गई।
होम वोटर्स के लिए वोटिंग 08 से
विधानसभा क्षेत्र श्योपुर एवं विजयपुर में होम वोटर्स के लिए वोट डालने की प्रक्रिया 08 नवंबर से शुरू होगी। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओ को जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में रिटर्निग आफिसर श्योपुर मनोज गढवाल ने बताया कि श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में होम वोटर्स के लिए 08 एवं 09 नवंबर को वोटिंग कराई जायेगी। इसके लिए 11 मतदान दल गठित किये गये है, जो घर-घर जाकर बैलेट के माध्यम से वोटिंग करायेगे। इन तिथियों में यदि कोई होम वोटर्स किसी कारणवश वोट नही डाल पाता है तो उसके लिए 11 नवंबर को वोटिंग कराई जायेगी। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 298 होम वोटर्स है।
इसी प्रकार रिटर्निग आफिसर विजयपुर नीरज शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि विजयपुर में 08 एवं 09 नवंबर को वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी, यहां 324 होम वोटर है तथा 15 मतदान दल बनाये गये है।