ताजातरीनराजस्थान

परिवार की सुरक्षा व बच्चों की शिक्षा के लिए बचत जरूरी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस के शिविर के चौथे दिन प्राचार्य डॉ आशुतोष बिरला की अध्यक्षता में महिला का आर्थिक सशक्तिकरण विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की सीनियर डेवलपमेंट ऑफिसर निधि जोशी तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में डिविजनल मैनेजर कमलेश सैनी मंचासीन रहे। आज की बचत कल की सुरक्षा विषय पर बोलते हुए उन्होंने निचले स्तर पर सरकारी बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस में अपना अल्पबचत सेविंग खाता खुलवाने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि बचत योजनाओं में निवेश कर के आज हर व्यक्ति सरकारी व्यक्ति की तरह ही पेंशन ले सकता है। अपने पूरे परिवार की सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा के लिए सेविंग करके निवेश कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ मनीलता पचानौत ने किया।व्याख्यान के बाद स्वयंसेविकाओं अपनी गोद ली गई बस्ती में जाकर महिला स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन नियोजन एवं अल्प बचत के विषय पर महिलाओं को जागरूक किया।
कविता पाठ व गोला फेंक प्रतियोगिता हुई आयोजित
शिविर के तहत कविता पाठ व गोला फेंक प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। एनएसएस अधिकारी डॉ मनीलता पचानौत ने बताया कि कविता पाठ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः विनीता कंवर, मोनिका गोचर, करिश्मा नायक रही। वहीं गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमश अंजना नरवाला, खुशबू चौधरी, अंजली गुर्जर ने प्राप्त किया। अंत में छात्राओं ने महाविद्यालय में श्रमदान किया एवं पौधों की कटाई-छंटाई भी की।