आम मुद्देराजस्थानस्वास्थ्य

ब्लड बैंकों में खून की कमी के चलते किये युवाओं ने रक्तदान

कोटा.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटा में बढती हुई खून की कमी, थेलिसिमिक पीड़ितों की बढती हुई आवश्यकता को देखते हुए सोसाइटी हैस ईव शी और नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा श्री राम ब्लड बैंक में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया | डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की कोरोना वायरस के कारण लोगों में रक्तदान देने वालों की संख्या में कमी आई है जिसके कारण रक्त की कमी हो रही है इसीकी खबर लगातार अख़बारों में भी प्रकाशित हो रही थी अत: इसी कमी को दूर करने के लिए नितेश पारीक के नेतृत्व में कोटा के रक्तदाताओं से व्हाट्सएप के द्वारा निवेदन किया गया वे रक्तदान करने के लिए दो-दो की संख्या में आकर ब्लड बैंक में रक्तदान कर सकते है | नेहरू युवा केन्द्र संगठन के टी.ओ.टी नितेश पारीक ने बताया की उनके साथ धर्मेंद भाटिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी.एल.वी हबीब खान, मनीष कुमार टांक, अनिल राव, दीपक रावल, हरीश सेन, भीम सेन और जॉनी ने रक्तदान किया | साथ अब आगामी दिनों में नियमित रूप ने रक्तदाताओं को एक- एक या दो दो करके ब्लड बैंक भेज कर रक्तदान की श्रृंखला को जारी रखा जायेगा |

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com