मध्य प्रदेश

संस्कारो का महासागर है सरस्वती विद्या मंदिर : राजेन्द्र सिंह ठाकुर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर असवार में पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि राजेन्द्र सिंह ठाकुर जिला प्रमुख ग्राम भारती, समिति अध्यक्ष लल्लू प्रसाद त्यागी एवं व्यवस्थापक कमल किशोर त्यागी जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया उसके बाद ब्रह्म दीक्षित आचार्य जी द्वारा माँ बिद्याबाहिनी की बंदना का गायन किया गया उसके पश्चात पूर्व छात्र देवेंद्र त्यागी द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए पूर्व छात्रों से अतिथियों का तिलक लगाकर एवम श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम बक्ता के रूप में कोमल शर्मा आचार्य द्वारा कम शब्दों में अपनी बात कही और सरस्वती शिशु मंदिर को संस्कारो का महासागर बताया और आगे उन्होंने कहा कि जब कोई हमारी संस्था का अध्ययन किया हुआ छात्र एक अच्छे औधे पर आकर अपनी बात में सरस्वती शिशु मंदिर की बात रखता है तो मन प्रफुल्लित हो उठता है आगे की कड़ी में दिनेश दीक्षित आचार्य जी ने सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर की आगे की रूप रेखा जिसमे छात्र को पढ़ाई के साथ स्वरोजगार के तरीके भी सिखाये जाएंगे पर प्रकाश डाला और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र कभी गलत रास्ते पर नही चल सकते ये बात बड़े ही भरोसे के साथ कही उनके बाद जयश्रीराम प्रजापति प्राचार्य दबोह ने कहा कि अगर कोई छात्र कही जाकर अपने संस्कारो से सबके बीच मे बैठकर अपनी बात मानबता है यही हमारी सोच है और यही हम चाहते है आगे उन्होंने कहा कि अगर देश मे सबमे संस्कार होते तो सरस्वती विद्यालय की कोई आवश्यकता नही होती हम अपनी संस्था में संस्कारों को प्रधानता देते है और चाहते है कि हमारी शाला से निकला हुआ छात्र संस्कार बान हो कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि राजेन्द्र ठाकुर ने सरल शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा कि सब्र कर बंदे बो दिन भी गुजर जाएंगे और एक दिन सब हंसने बालों के चेहरे भी उतर जाएंगे आगे उन्होंने कहा कि हमारी शुरुआत बंदना ओर हरिओम से की जाती है और हमारी ही एक ऐसी संस्था है जिसमे शिक्षकों को आचार्य का दर्जा दिया जाता है। छात्र-छात्राओं को भैया बहिन बोलकर सम्बोधित किया जाता है हमारी संस्था संस्कार प्रधान है और यही हमारी पूंजी है कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य चंद्रोदय आचार्य जी द्वारा किया गया इस मौके पर धनन्जय त्रिपाठी, राहुल शिवहरे सम्पादक, मोनू उपाध्याय, बिकास त्यागी आदि अतिथि एवं पूर्व छात्र मौजूद रहे।