मध्य प्रदेश

मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मौ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सालमपुरा के पास की घटना, काली के अनुसार की घटना शनिवार शाम 7:00 बजे की है, हरगोविंद उर्फ बुद्ध सिंह पिता धनीराम उम्र 65 वर्ष अपने पुत्र मनीष उम्र 26 साल के साथ अपनी बेटी दामाद बहादुरी के यहां भाई दूज पर टीका कराने के लिए करबास छेरेंटा कॉलोनी गए हुए थे परंतु लौटते वक्त सालमपुरा गांव से जैसी आगे निकले कि उसी समय एक ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई करके अपने घर के लिए रोड पर चढऩे वाला था कि अचानक मोटरसाइकिल चला रहे मनीष की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर से टकरा गई, टक्कर लगते ही पिता पुत्र सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे जिस कारण धनीराम के पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई और उनके पैर की हड्डी टूट गई पास ही गिरे उनके पुत्र मनीष की भी पैर की हड्डी टूट गई और बुरी तरीके से पिता-पुत्र लहूलुहान हो गए, और सड़क पर तड़पने लगे मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया, राहगीरों मैं तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस और 100 डायल के लिए फोन लगाया, मौ थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी एवं ईएमटी शैलेश थापक और उसी समय एंबुलेंस के पास खड़े आरक्षक 1111 गंधर्व सिंह गुर्जर शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे, और घायल मरीजों की गंभीर अवस्था हालत को देखते हुए शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौ, में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल ऑफिसर डॉ विकाश कौरव ने दोनों पिता-पुत्र हरगोविंद और मनीष को वही मौके पर मौजूद 108 इमरजेंसी एंबुलेंस पर फोन लगाकर ग्वालियर जय रोग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने शीघ्र ही दोनों पिता-पुत्र को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज जय रोग अस्पताल में भर्ती करवाया जिससे उन्हें समय पर उचित इलाज दिया जा सका, और उनकी जान बचाई जा सकी, और तब तक घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।