मध्य प्रदेश

पांच मासूमों के सिर से कोरोना की बजह से उठा मां बाप का साया-पूर्व मंत्री ने बढ़ाये मदद के लिए हाथ

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लहार क्षेत्र के दबोह थाना अंतर्गत ग्राम आमाहा में पूर्व मंत्री डॉ गोविंदसिंह द्वारा दौरा करते समय बच्चों पर नजर पड़ी तो उन्होंने अनायास ही पूछ लिया आप कहा रहते है, किस स्कूल में पढ़ते है तो सात वर्षीय अनीता वाल्मीक अपने छ: माह के भाई को गोद मे लिए दूसरे भाई बहनों की उंगली थामे अपनी पीड़ा सुनाने लगी। उसने पूर्व मंत्री एवं विधायक गोविन्द सिंह को बताया कि मई माह में कोरोना काल मे उंसके मां बाप का देहांत हो गया था वो कोरोना की बीमारी से ग्रसित थे मां बाप का साया उठने के बाद हम पांच भाई बहन अनाथ हो गए है तो विधायक ने पूछा तो खाने पीने की व्यवस्था कैसे होती है तो बच्ची अनीता ने बताया कि गॉंव के लोगों से मांग कर खा लेते है इस बात पर डॉ गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर को तत्काल फोन लगाया और बच्ची की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से दो हजार रुपये निकालकर इसके बीस हजार रुपये बच्ची के खाते में डालने एवं दस हजार रुपये सरपंच से तथा दस हजार रुपये सचिव से देने को कहा यही प्रतिदिन बच्चों को दूध और खाने के लिए गॉंव के कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी तथा कहा कि इसका भुगतान स्वयं करने की बात कही । इसके बाद उन्होंने बच्ची से कहा कि कुछ दिनों बाद आपके मकान की मरम्मत करवा कर आपके रहने की व्यवस्था की जायेगी। सोचने की बात यह है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह कोरोना में मरने बालों को एक एक लाख देने की घोषणा की थी यह घोषणा कहा अटकी रह गई। यह परिवार वाल्मीक समाज से है निश्चित गरीबी रेखा के नीचे होगा तथा बीपीएल धारक भी होगा फिर अनाथ बच्चों को मिलने बाला मुफ्त का राशन आज तक क्यों नही मिला क्यों इन्हें बेसहारा छोड़ दिया गया?