दिव्यांग दंपति परिवार को धमकाने वाली फाइनेंस कंपनियों पर कसेगा शिकंजा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी तहसील के लोईचा गाँव निवासी दिव्यांग दंपति परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाली फाइनेंस कंपनियों पर अब कानून का शिकंजा कसेगा। निजी फाइनेंस कंपनियों के अत्याचार से दिव्यांग परिवार की सुरक्षा करने के मामले में बूंदी जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।
जिला कलेक्टर कार्यालय से कार्यवाही की सूचना के बाद दिव्यांग पप्पूलाल बैरवा ने गुरुवार को राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मदद मांगी।उल्लेखनीय है कि बूंदी के लोईचा ग्राम निवासी दिव्यांग पप्पूलाल बैरवा ने 25 मार्च को जिला कलेक्ट्रेट में एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर को पीड़ा बताते हुये ज्ञापन देकर फाइनेंस कंपनियों की धमकियों से परिवार को बचाने की गुहार लगायी थी।
पेंशन से चलता है परिवार का गुजारा
दिव्यांग पप्पूलाल बैरवा ने बताया कि वह और उसकी मानसिक विमंदित धर्मपत्नी सीमा दोनो दिव्यांग है। राज्य सरकार की ओर से दोनो को मिलने वाली 1150 रुपये प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन से उनके परिवार का खर्च चल रहा है। लगभग 4 वर्ष पहले ने फाइनेंस कंपनियों के एजेंटो ने इन्हें पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर लोन में 50 प्रतिशत छूट और ब्याज माफ होने की बात कह कर लोन दिलवाया था। साढ़े तीन साल तक दिव्यांग दोनों फाइनेंस कंपनियों को लगातार किश्ते चुकाते रहे।लोन चुकाने में उसकी तीन बीघा जमीन भी ढाई लाख रुपये में गिरवी रख गयी। लेकिन बाद में दोनो फाइनेंस कम्पनिया लोन में छूट की बात से मुकर गयी है। पप्पूलाल ने बताया कि अब आये दिन कंपनी के एजेंट घर पर आकर परिवार को यहाँ तक कि छोटे बच्चों को भी जान से मारने की धमकियां देकर घर से बाहर निकाल कर ताला लगाने की बात कह रहे है।
रिजर्व बैंक के निर्देशों का उल्लंघन-चर्मेश शर्मा
राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने फाइनेंस कंपनियों के द्वारा दिव्यांग दंपति परिवार व छोटे बच्चों को धमकाने को मानवाधिकारों का गंभीर हनन बताया है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए फाइनेंस कंपनियां अवैधानिक तरीके से दिव्यांग दंपति को धमका रहे हैं।ऐसी फाइनेंस कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये दिव्यांग दंपति के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये। उन्होंने सवाल उठाया कि किस अधिकार से फाइनेंस कंपनियां दिव्यांग दंपति को धमका रही है यह बताया जाना चाहिये।