मध्य प्रदेश

सहारा सोशल वेल्फेयर सोसायटी द्वारा कोरोना काल में दवाई, मास्क एवं सेनेटाइजर बांटे एवम चलाया जागरूकता अभियान

भिण्ड/लहार.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> वेश्विक महामारी कोविड-19 के इस संक्रमण काल में जहां एक ओर सरकारें इससे निवटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं वहीं दूसरी ओर समाजिक संस्था सहारा सोशल वेलफेअर सोसाइटीइस विपरीत समय में एक लम्बे समय से असहाय व ज़रूरतमंदो के बीच पहुंचकर उनके भोजन व आवश्यक चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवाने का कार्य कर रही है जिसमें संस्था की सचिव श्रीमती डॉ.प्रतिभा चतुर्वेदी मलिन बस्तियों ग्रामीण इलाक़ों में जाकर कोरोना वायरस की गंभीरता व उससे होने वाले ख़तरे तथा उसके उपचार के विषय में आमजन को जागृत करने का सतत् प्रयास कर रही हैं एवं उन्ही की प्रेरणा पर संस्था के सदस्य इस सेवा कार्य को पुरी लगन के साथ सफलता पूर्वक कर रहे हैं संस्था के अध्यक्ष प्रताप उपमन्यू संस्था के अन्य सदस्य सुनील श्रीवास्तव, बसंत,आरिफ़ खान,गजेंद्र आर्य आदि के साथ मिलकर शहर के विभिन्न अस्पतालों में अवाम मंदिरो के बाहर गरीब व भीक मांगकर गुजारा करने वाले लोग जिन्हें अब खाने को कुछ भी उपलब्ध नहीं हो रहा है वह जाकर भोजन वितरित करने का कार्य कर रहे हैं संस्था द्वारा भोजन वितरण का यह पुनीत कार्य सतत् बना रहे इसके लिए प्रो. श्रीमती राजरानी शर्मा व डॉ. ममता दुबे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।