क्राइममध्य प्रदेश

6 दिन पहले हुई लूट का हुआ खुलासा- तीन आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शहर की पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से 6 दिन पूर्व हुई लूट का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया है। पुलिस ने गुजरात के सूरत और राजस्थान ने के धौलपुर में दबिश देकर तीन आरोपियों को किया है। साथ ही कुल लूटी गई राशि 80 हजार रुपये में से 60 हजार रुपए भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा लूट में प्रयुक्त की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। जो कि एक नाबालिग आरोपी को दहेज में मिली थी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे से पुलिस ने लुटेरों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है।

 

शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक 19 जुलाई को फरियादी रईस खान ने कोतवाली पहुंचकर आवेदन दिया कि पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से कुछ अज्ञात लुटेरों ने उनसे बैंक से निकाले गए 80 हजार लूट लिए और बोलेरो से फरार हो गए। इस बारदात की शिकायत पर 11/13 एमपीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर लुटेरों को पकडऩे के लिए एसआई नागेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपनी जांच की शुरूआत करते हुए लुटेरों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। टीम ने पिछले 5 दिनों में गुजरात के सूरत और राजस्थान के धौलपुर में दबिश देकर तीनों आरोपियों सतीश कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा व सोनू कुशवाह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इनसे न केवल लूटी गई राशि में से 60 हजार रुपये नगद बल्कि लूट में प्रयुक्त की गई बोलेरो कार (आरजे 11 यूए 3937) भी जब्त की गई है। तीनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जिसमें से दो को माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया है। एक आरोपी सोनू कुशवाहा चूंकि नाबालिक है इसलिए उसे बाल न्यायालय के माध्यम से बाल जेल मुरैना भेजा जा रहा है। जिस बोलेरो गाड़ी का रूट में प्रयोग किया गया वह गाड़ी सोनू कुशवाहा को कुछ दिन पूर्व उसकी शादी में दहेज में मिली थी।