पोषण पखवाडा अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में जिले के आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण पखवाडा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यह पोषण पखवाडा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जायेगा। गत 2018 से महिला बाल विकास विभाग द्वारा अलग-अलग थीमों पर पोषण पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष पोषण पखवाडा की थीम जीवन के प्रथम एक हजार दिवस पर केन्द्रीत गतिविधियों के आयोजन तथा जागरूकता, समुदाय आधारित, पोषण प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर बल दिया जाना रखा गया है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि उक्त थीम पर आधारित पखवाडे भर की गतिविधियांें के लिए कैलेण्डर निर्धारित किया गया है, जिसके तहत प्रभात फेरी का आयोजन, गोद भराई दिवस, गर्भवती महिला की पोषण थाली का प्रदर्शन एवं चर्चा, आयरन एवं कैलशियम की दवाओं के सेवन की उपयोगिता, टेक होम राशन का वितरण, हीमोग्लिोबिन जांच, टीकाकरण, पोषण निगरानी, एनीमिया को दूर करने के लिए पोषण आहार, बच्चों के पोषण स्तर, मोटे अनाज का उपयोग, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान का महत्व, सक्रिय जीवन शैली, स्वस्थ्य जीवन का आधार, बाल चौपाल का आयोजन, स्वस्थ्य माता, स्वस्थ्य शिशु पोषण संवाद जैसे कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन शामिल किया गया है।