क्राइममध्य प्रदेश

बाइक सवार दो बदमाश पत्रकार का मोबाइल लूटकर हुए रफू-चक्कर

भिण्ड। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश एक समाचार पत्र के रिपोर्टर का पीछा करते हुए आये और शहर के स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के बगल से पत्थर स्टोन की दुकान के सामने शाम 8.06 बजे रिपोर्टर जब मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था, इसी दौरान पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गये और पीछा किया लेकिन बदमाश भाग निकले। यह लूट की वारदात देहात थानाक्षेत्रान्तर्गत घटित हुई। जिसके बाद सीधे फरियादी ने थाने पहुंचकर उसके साथ घटित आई वारदात की पूरी कहानी पुलिस को सुनाई तो तुरंत कंट्रोल रूम लेकर पहुंचे लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। जिसके बाद जब सुबह थाने पहुंचे तो बीट प्रभारी ने कहा मोबाइल ट्रेस पर डाल दिया है जैसे ही सूचना आयेगी अवगत करा दिया जायेगा, इतना ही नहीं रिपोर्टर का आवेदन लेकर उस पर सील लगाना भी जरुरी नहीं समझा।
राजएक्सप्रेस समाचार पत्र के रिपोर्टर विवेक कुमार उर्फ विनोद गोयल पुत्र राजाराम निवासी नयापुरा जामना रोड जिन्होंने विगत दिनों 6 जुलाई 2020 को न्यू वीवो वाई12 मोबाइल खरीदा था जिसका आईएमईआई नं.86624704549679, 78 है जिसका सही तरीके से उपयोग भी नहीं कर पाये थे और अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश लूटकर ले गये। सोमवार रात 8 बजे दफ्तर से काम करके घर बापस जाते समय शहर के एनएच-92 हाइवे बायपास रोड स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के बगल से पत्थर स्टोन की दुकान के सामने शाम 8.06 पहुंचे थे कि अचानक अज्ञात बदमाश फोन छीनकर ले उड़े। पुलिस का रात्रि के समय गश्त न होने के चलते चोर, लुटेरो व बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं जो चलते रास्ते किसी के साथ भी लूट की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं वहीं क्षेत्र में जनचर्चा हो रही है बीट प्रभारियों ने ऐसे बदमाशों को पनाह दे रखी है इसलिए इस तरह की वारदात घटित हो रही है। सिर्फ थाने में आवेदन लेकर जांच के नाम पर महिनों रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं और फरियादी थाने के चक्कर लगाकर परेशान होकर घर बैठ जाते हैं। वहीं देखने मेंं आया है कि अगर फरियादी बार-बार थाने जाता है तो पुलिस भी उनसे अभद्र व्यवहार करने पर भी उतारु हो जाती है तो मजबूरन पुलिस अधीक्षक का दरबाजा खट-खटाने के लिए विवश हो जाते हैं, अगर थानों में ही फरियादियों को न्याय मिलने लगे तो पुलिस पर जनता का विश्वास और बढ़ जायेगा।
इनका कहना है:
फरियादी का आवेदन मेरे पास आया है मोबाइल ट्रेस पर डाल दिया है शीघ्र ही मिल जायेगा।
-प्रमोद साहू, थाना प्रभारी देहात