ताजातरीनराजस्थान

दुवाली का पांवणा को मान व बात राखणी छ, सब न बोट डालनी छ“ -श्याणी बुआ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  मतदाता जागरूकता अभियान में लोकप्रियता की मिशाल बनी श्याणी बुआ का अभियान दीपावली पर भी जारी रहा। जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी के निर्देशन में दीपावली के अवसर पर बूंदी के गोठडा गाँव में बुआ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर लोक परंपरा अनुसार घर-घर जाकर बोट जागृति के दीपावली पावने दीप रखे व मतदान हेतु संकल्प करवाया।
युवा महोत्सव में पुरस्कृत गायक मतदाता मित्र कुलदीप योगी के निमंत्रण पर बुआ ने गोठडा गाँव में दिवाली मनाई। जहां बुआ ने लक्ष्मी-पूजन कर दीपदान किया व लोगो का आव्हान किया कि अब अब लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करना है। बुआ ने गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए दीपक रूपी पावने रखे और कहा कि- “दुवाली का पांवणा की बात और मान राखणी छ, सब न बोट डालनी छ“ “लोकतंत्र को सबसू बड़ों त्यौहार आ रहयो छः, सारा कामा न छोड़ वोट जरूर देणो छः” उन्होंने ग्रामीण अंचल की महिलाओं के साथ ही नवयुवतियों व अन्य मतदाताओं को दीपदान कर मतदान का संकल्प दिलवाया।