ताजातरीनश्योपुर

कूनो के शिक्षा सारथी पत्रिका भाग 2 का विमोचन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला श्योपुर द्वारा माध्यमिक शाला शिक्षकों के संपन्न हुए जनवरी और फरवरी माह में प्रशिक्षण के आधार पर डीआरजी द्वारा किए गए कार्यों पर उनके विचारों का संकलन करते हुए कूनो के शिक्षा सारथी भाग 2 पत्रिका का विमोचन किया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रिका के विमोचन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, शिक्षा अधिकारी  रविन्द्र सिंह तोमर, डाईट प्राचार्य  राघवेंद्र सिंह सिकरवार, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग  एमपी पिपरैया, तीनों विकासखंड के खंड स्त्रोत समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारी एवं डाइट से प्रशिक्षण प्रभारी राजेश त्रिवेदी उपस्थित रहे।
पत्रिका में सभी विकासखंड में संपन्न हुए माध्यमिक शाला प्रशिक्षण के डीआरजी के विचार संकलित किए गए तथा पत्रिका को जिले के सभी समस्त शिक्षकों को साझा किया जाएगा, जिससे आने वाले अकादमिक सत्र में जो शिक्षक अपनी शालाओं पर अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनके विचारों को उनकी बेस्ट प्रैक्टिस को शेयरिंग करते हुए आगे का भाग भी प्रकाशित किया जाएगा।