गुरु गोरक्षनाथ अक्षय जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों का हुआ समापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गोरक्ष सेना संस्थान, राजस्थान के तत्वाधान में गोरक्ष पूर्णिमा पर आयोजित गुरु गोरक्षनाथ प्राकट्य उत्सव एवं 21 जोड़ो का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन व अन्य कार्यक्रमों का समापन हुआ। प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश योगी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पप्पू नाथ योगी, जिलाध्यक्ष कैलाशचंद योगी व अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन के तहत प्राप्त आर्थिक आय-व्यय का ब्यौरा समाज बंधुओं, विवाहित जोड़ो, पदाधिकारियों व अन्य वरिष्ठ सामाजिक सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।
समापन समारोह एवं गणेश विदाई कार्यक्रम के अवसर पर समाज के श्रेष्ठ भामाशाहों, उत्कृष्ट सेवा देने वाले पदाधिकारियों व प्रतिभाओं को गुरु गोरखनाथ का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमरलाल योगी, प्रदेश महामंत्री महेश योगी एडवोकेट, प्रदेश कोषाध्यक्ष हरिशंकर योगी, वरिष्ठ सदस्य शोजी नाथ योगी, प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री दुर्गा नाथ योगी, जिला खेल मंत्री भूपेन्द्र योगी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश योगी, जिला सचिव सुरेश योगी, नाथ समाज बूंदी जिलाध्यक्ष नंदलाल योगी एडवोकेट, डॉ. संजय योगी समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।