क्राइमताजातरीनराजस्थान

वरिष्ठ सहायक पर जानलेवा हमला, मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कोष कार्यालय बूंदी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक दीपक गौड पर बीती शाम जानलेवा हमला हुआ। घटना 22 मई को शाम करीब 6 बजे हुई जब गोड़ कार्यालय से घर लौट रहे थे। मीरा गेट इलाके में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उन पर चाकू और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के विरोध में राजस्व विभाग के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने शुक्रवार को मध्याह्न पश्चात आधे दिन का सामूहिक अवकाश रखा। कर्मचारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को ज्ञापन सौंपा है।
कर्मचारियों ने कहा कि दीपक गौड पर यह हमला बेहद निंदनीय है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। घटना के बाद से ही कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वे आगे भी आंदोलन कर सकते हैं।
ज्ञापन देने वालों में राजस्‍थान राजस्‍व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष शिवराज सैनी, मुख्य संरक्षक तेज कुमार, मुख्य सलाहकार एवं जिला प्रवक्ता शिवराज गोचर, पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन पंचोली, कमलेश कुमार जैन, मिश्री लाल सैनी, अमित शर्मा, विकास चौधरी, नरेन्द्र सिंह, श्याम सुदंर शर्मा, लोकेश गुर्जर, अरविंद गौतम, ओमप्रकाश प्रजापत, रामलक्ष्‍मण वर्मा, दिलखुश मीणा, संगीता परमार, करूणा जैन, अनुपमा सैनी, सुमन राठौर शामिल रहे।