राजस्थान

कचरा वाहन के द्वारा गांवों मे भी होगा रोजाना घर-घर से कचरा संग्रहण Garbage will be collected daily from house to house in the villages through garbage vehicles

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा सग्रहण के लिए पंचायत समिति तालेडा की ग्राम पंचायत, तालेडा, जमीतपुरा, अल्फानगर, लीलेडा व्यासान एवं लक्ष्मीपुरा के लिए रवाना हुए वाहन ट्रीपर को बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

कचरा वाहन के द्वारा गांवों मे भी होगा रोजाना घर-घर से कचरा संग्रहण Garbage will be collected daily from house to house in the villages through garbage vehicles

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कचरा वाहन ट्रीपर 5 ग्राम पंचायतां के 18 गांवों में प्रतिदिन घर-घर से सूखे एवं गीले कचरे का संग्रहण कर कचरा संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाएगा। कचरा वाहन के माध्यम से रोजाना घर-घर से कचरे का संग्रहण होने पर गांव स्वच्छ रहेंगे और ग्राम पंचायतों में नियमित साफ-सफाई होगी। साथ ही कचरे का आरआरसी सेन्ट्रर में अलग छटनी कर निस्तारण किया जाएगा। कचरे का निस्तारण कर गीले कचरे से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन ने बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कर ओडीएफ प्लस के रूप में विकसित करने एवं ग्राम पंचायतो में नियमित कचरा उठाने के लिए ग्राम पंचायत, तालेडा, जमीतपुरा, अल्फानगर, लीलेडा व्यासान एवं लक्ष्मीपुरा का अनुमोदन किया गया है। इस दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति तालेडा हर्ष महावर, तालेडा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।