मध्य प्रदेशराजनीति

राजनैतिक नेतृत्व ने कभी एकजुटता से विकास को आगे नहीं रखा : श्याम सुंदर यादव

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भिण्ड विकास के मामले में बहुत पीछे है, यहां के राजनैतिक नेतृत्व ने कभी एकजुट होकर विकास की समस्याओं को आगे नहीं रखा। भिण्ड के पिछडऩे का कारण यहां के राजनीतिक नेताओं में क्षेत्र के विकास के लिए कभी एकजुटता नहीं दिखी। भिण्ड से महोबा रेल लाइन की मांग हो, या भिण्ड से बड़े शहरों के लिए रेलगाडयि़ां चलाने की मांग हो, चाहे भिण्ड में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग हो अधिकांश मामलों में राजनैतिक नेतृत्व ने कभी भी एकजुट होकर विकास की समस्याओं को आगे नहीं रखा। यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव ने भिण्ड में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अलग-अलग स्थानों पर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि भिण्ड में अभी तक मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बना जबकि विदिशा, दमोह, दतिया, शहडोल, छिंदवाड़ा आदि कितने जिले हैं जहां मेडीकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं परंतु भिण्ड अभी तक इस सुविधा से परे है। दतिया से झांसी जहां मेडीकल कॉलेज है बमुश्किल 20-25 किलोमीटर है। विदिशा से भोपाल जो प्रदेश की राजधानी है जहां यातायात के अनेकों साधन हैं भोपाल शहर में तीन-तीन मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी विदिशा में भी मेडिकल कॉलेज है जबकि विदिशा से भोपाल कुछ ही दूरी पर है। जबकि भिण्ड से ग्वालियर 80 किलोमीटर दूर है और अगर भिण्ड को दूरस्थ इलाकों से जोड़ें तो 150 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद भी भिण्ड में मेडीकल कॉलेज नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में हमेशा से भिण्ड के विकास की मांगों को हमेशा से उठाती रही है जिसमें चाहे वह भिण्ड से उरई-जालौन-महोबा रेल लाइन की मांग हो, चाहे भिण्ड से अन्य बड़े शहरों के लिए रेलगाडयि़ां चलाने की मांग हो, चाहे इस वार मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग हो पार्टी ने हमेशा से भिण्ड के विकास की बात को प्रमुखता से उठाया है। पिछले दिनों भिण्ड प्रवास के दौरान प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर के द्वारा भिण्ड जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की गई थी। इसी क्रम में 1 सितंबर से तय कार्यक्रम के अनुसार भिण्ड नगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसका पहला चरण 3 दिन तक चलाया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन मिला। पहले दिन गोल मार्केट पर गांधी प्रतिमा के पास, दूसरे दिन जिला अस्पताल के पास, तीसरे दिन भिण्ड कलेक्ट्रेट पर भिण्ड शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें काफी लोगों का समर्थन मिला। जिनमें महिलाएं, पुरुष, नौजवान, युवा, छात्र आदि का हस्ताक्षर अभियान में भरपूर सहयोग मिला। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव व प्रदेश महासचिव निसार कुरेशी, प्रदेश प्रवक्ता असगर खान के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें युवा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह नरवरिया, कमरुद्दीन खान, संजीव कुशवाह, विकास कुशवाह, सूबेदार राठौर, डॉ. भानु प्रताप बघेल, विकास भदौरिया, सुनील यादव, मुकेश यादव, रामदास सविता, रामाधार कुशवाह, हाकिम पठान, शिवकुमार त्यागी आदि के द्वारा भाग लिया जा रहा है। पहले चरण में 3 दिन चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, दूसरा चरण 10 सितंबर से ब्लॉक स्तर पर- भिण्ड में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर 1 सितंबर से भिण्ड शहर के अलग-अलग स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जो अलग-अलग स्थानों पर गोल मार्केट गांधी प्रतिमा के पास, जिला अस्पताल भिण्ड कलेक्ट्रेट पर अलग-अलग दिनों में जारी रहा इसी प्रकार हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण 10 सितंबर से ब्लॉक स्तर चलाया जाएगा जिसमें लहार, रोन, उमरी, फूप, अटेर, मेहगांव, अमायन, मिहोना, गोरमी, गोहद आदि स्थानों पर अलग-अलग दिनों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।