राजस्थान

वकीलों ने मानव श्रृंखला बना कर जताया आक्रोश Lawyers expressed their anger by forming a human chain

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अभिभाषक परिषद बून्दी द्वारा अधिवक्ता जुगराज चौहान की नृशंस हत्या के विरोध में चौथे दिन भी जारी न्यायिक कार्य का बहिष्कार के तहत गुरूवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज करवाया। अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष आनन्द सिंह नरूका ने बताया कि राज्य सरकार की हठधर्मिता व प्रशासन से वार्ता लगातार विफल होने के कारण मृतक अधिवक्ता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अभी तक नहीं होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

वकीलों ने मानव श्रृंखला बना कर जताया आक्रोश Lawyers expressed their anger by forming a human chain

मानव श्रृंखला में नोटरी एसोसिएशन, मुंशी संघ, टंकणकर्ता एसोसिएशन, स्टांप वेंडर एसोसिएशन ने भी ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए अपने कार्यों का बहिष्कार कर सम्मिलिलित हुए। मानव श्रृंखला में बार के सचिव मुकेश कुमार शर्मा, सहसचिव अरविंद सिंह, कविता कहार, मुकेश जोशी, किशन वर्मा, रामनिवास मीणा, सुरेंद्र कुमार लाठी, कैलाश नामधराणी, प्रकाश चंद भंडारी, श्यामदत्त दाधीच, राजकुमार दाधीच, नवैद कैसर, भूपेंद्र सक्सेना, मनोज गौतम, अशोक मीणा, राजेश शर्मा, नारायण सिंह, शिव तोषनीवाल, महेंद्र जैन, देवराज गोचर, सुधीर शर्मा सहित नोटरी एसोसिएशन, मुंशी संघ, टंकणकर्ता एसोसिएशन, स्टांप वेंडर एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।