क्राइममध्य प्रदेश

चोरी गई कार व चोरो को पुलिस ने पकडा

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लॉकडाउन के दौरान लगे चैकिंग पॉइन्टों में लहार पुलिस ने चोरी गई कार व चोरो को लिया है। थाना लहार पुलिस द्वारा चोरी गई मारुति ईको जीजे 27 डीबी 3575 कीमती 05 लाख रुपये एवं चोरो को 24 घण्टे के अन्दर पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि विगत 10 अपै्रल को फरियादी मयूर पटेल पुत्र वलदेव पटेल उम्र 28 साल निवासी वाटवा थाना वाटवा जीआईडीसी जिला अहमदाबाद गुजरात ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मारूति कम्पनी की ईको गाडी क्र. जीजे 27 डीबी 3575 पर ड्राईवरी करता हूँ जो पार्टी पर चलती है। 03 अपै्रल को दीपू त्यागी व लखन कुशवाहा नाम के दो व्यक्ति मेरी गाड़ी को भिण्ड के लिये किराये पर करके लाये थे जो 03 दिन तक भिण्ड के आसपास घूमते रहे व 07 अपै्रल को रात में 10.00 बजे लहार कस्बा से थोडी दूर चिरोली रोड पर मेरे पेशाब करने जाने पर दीपू त्यागी उर्फ दीपक शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा उम्र 28 साल नि. मोहल्ला कस्वा रौन थाना रौन पटेल व लखन कुशवाहा पुत्र पातीराम कुशवाहा उम्र 40 साल नि. हनुमान गढी मोहल्ला गल्ला मण्डी गेट के सामने मिहोना थाना मिहोना मेरी गाडी जीजे 27 डीबी 3575 कीमती करीबन 05 लाख रुपये चोरी करके ले गये। जिस पर थाना लहार मे अपक्र. 143/21 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद विगत रविवार 11 अपै्रल को मामुरशुदा मुखविर से विश्वनीय सूचना पर रावतपुरा सानी तिराहा पर चोरी गई कार ईको जीजे 27 डीबी 3575 व आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही मे उनि. सतेन्द्र सिहं कुशवाह, आर. 530 अजय गुर्जर, आर. 1143 उग्रसेन गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।