आम मुद्देमध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं एसपी ने लपवाहा माध्यमिक विद्यालय में मध्यान भोजन चखकर देखी उसकी गुणवत्ता

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आज रावतपुरा में मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश बोर्डर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021.22 को दृष्टिगत रखते हुए वहां पर अंतर्राज्यीय नाका संचालन करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने दबोह में स्थापित मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश अंतर्राज्यीय नाके का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों को ठीक से संचालित करने दिषा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम लहार आरए प्रजापति के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय लपवाहा में जनपद सदस्यए पंचए सरपंच के नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने हेतु बनाए गए कलस्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं देखी और उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिषा निर्देश दिए। इसीप्रकार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद पंचायत लहार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद सदस्य, पंच, सरपंच के नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने हेतु बनाए गए कलस्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिषा निर्देष भी दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय लपवाहा का निरीक्षण कर बच्चों को दिए जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया। खाने के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मध्यान्ह भोजन के स्वाद और गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर शिक्षा और सामान्य ज्ञान संबंधी अनेक प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वाले बच्चों की सराहना भी की। स्कूल के संचालन व्यवस्था के प्रति भी उन्होंने संतोष जाहिर किया।