रामगंजमंडी में पेयजल की भीषण समस्या,मंत्री दिलावर की जनसुनवाई में उमड़े लोग
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या को लेकर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिकायतें लेकर लोग उमड़ पड़े। लोगों का आरोप था कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पिछले लंबे समय से रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के लोग पीने के पानी को मोहताज है। विधायक और मंत्री मदन दिलावर लगातार इसको लेकर प्रयास कर रहे हैं किंतु आश्वासन के बावजूद अधिकारी धरातल पर कोई काम नहीं होने दे रहे।
जिला परिषद के सदस्य धीरज सिंह ने आरोप लगाया कि मेरे वार्ड में अरनिया ग्राम पंचायत में अधिकारी प्रतिदिन 5 पानी के टैंकर सप्लाई के बिल पर हस्ताक्षर करवा रहे है। जबकि 2 टैंकर भी रोज नहीं आ रहे। जांच की जाए तो ये बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।
खैराबाद पंचायत समिति के उप प्रधान श्री सुनील गौतम ने कहा कि पूरे रामगंजमंडी क्षेत्र का यही हाल है। गांव में गांव में लोग पीने के पानी को लेकर परेशान है और अधिकारियों के कानों पर जू नहीं रंग रही। सुकेत,रामगंजमंडी, सातलखेड़ी में 20 लाख रुपए वार्षिक पानी के टैंकर सप्लाई का टेंडर है। लेकिन अधिकारी 2-3 महीने में टेंडर राशि पूरी कर देते है। रामगंजमंडी ग्रामीण में 50 लाख राशि वार्षिक का टेंडर है,परंतु 1-2 टैंकर भेज कर इतिश्री कर लेते है। भटवाड़ा,जालमपुरा से आए लोगों ने भी पानी को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।
जल जीवन मिशन के कार्य को लेकर भी ग्रामीणों ने भारी रोष जताया। जल जीवन मिशन 2022 से शुरू हुआ था आज 2025 आ गया। लेकिन जल जीवन मिशन से आज तक एक भी गांव में पानी नहीं पहुंचा। अधिकारी बताए कि इस योजना का पानी कौनसे गांव में आया है ?
उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना को रामगंजमंडी में अधिकारियों ने पलीता लगा दिया। जिस योजना के लिए मंत्री मदन दिलावर को बधाई और तारीफ मिलनी चाहिए थी। उसके लिए अधिकारियों के कारण उल्हाने सुनने पड़ रहे है।
शिविर में समस्या लेकर आए लोगों ने जयपुर से आए जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर के मीणा,कोटा से आए अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री डी डी व्यास, अधिशाषी अभियंता श्री सोमेश मेहरा,सहायक अभियंता बच्चू सिंह को खरी खरी सुनाई और शीघ्र पेयजल समस्या समाधान करने की मांग की।
*मंत्री के सामने अधिकारी उलझे गुटबाजी में,अतिरिक्त मुख्य अभियंता कठघरे में*
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा रामगंजमंडी के श्री महाराज अग्रसेन अतिथि गृह, बाजार नंबर एक में आयोजित पेयजल समस्या समाधान शिविर में अधिकारियों की कार्यशाली पर जहां आम जनता ने जमकर आरोप लगाए, वही एक ठेकेदार को लेकर अधिकारियों की आपसी गुटबाजी के चलते मंत्री मदन दिलावर के सामने अधिकारी आपस में उलझ पड़े।
हु आर यू की मंत्री महोदय जब लोगों की पेयजल समस्या की सुनवाई कर रहे थे और बारी बारी अधिकारियों से सवाल जवाब कर रहे थे। तभी एक ठेकेदार फर्म मैसेज धरेंद्र एंटरप्राइजेज का मालिक ठेकेदार सामने आया और उसने यह दावा किया कि रामगंजमंडी में तैनात सहायक अभियंता बच्चू सिंह पेयजल समस्या को उलझाने के मुख्य सूत्रधार है।
फर्म के मालिक ने मंत्री के सामने माइक पर आरोप लगाया कि 15 th finance commission में रामगंजमंडी खंड का पुरानी पाईप लाइन बदलने का ठेका हुआ था। मैने गरीब नवाज कॉलोनी में नई पाइपलाइन डाल भी दी,परंतु सहायक अभियंता मुझे भुगतान नहीं कर रहे और पूरे क्षेत्र में नई पाइप लाइन डालने को में तैयार हू। लेकिन ये मुझे आदेश नहीं दे रहे।
इस पर अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा और सहायक अभियंता बच्चू सिंह जवाब दे रहे थे। तभी अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवकीनंदन ने बीच में टोकते हुए अधिशाषी अभियंता पर आरोप लगाया कि आप कह रहे थे कि मंत्री जी ने भुगतान रोकने को बोला है।
इस पर सोमेश मेहरा ने कहा कि मैने ऐसा कब कहा तो श्री व्यास ने कहा कि आप झूठ बोल रहे हो। मामला बढ़ने लगा तो फिर ठेकेदार ने सहायक अभियंता पर आरोप लगा दिए। इस पर बच्चू सिंह भावुक हो गए और मंत्री के सामने पानी का गिलास हाथ में लेकर बोले कि मेरे दो बच्चे है में उनकी कसम खाता हू जो मैने कभी ठेकेदार से कोई मांग की हो। ठेकेदार को लेकर दो गुटों पक्ष और विपक्ष में बटे अधिकारियों को लड़ता देख रामगंजमंडी के जनप्रतिनिधि आवेश में आ गए। पार्षद और मंडल महामंत्री अखिलेश मेडतवाल,भाजपा नेता नितिन शर्मा,जिला परिषद सदस्य कृष्ण गोपाल अहीर,मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका,नरेंद्र कला सहित तमाम नेता कोटा से आए अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवकी नंदन व्यास के खिलाफ मंच पर आ गए। नेताओं ने दावा किया कि मैसर्स धरेंद्र एंटरप्राइजेज में अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवकी नंदन की हिस्सेदारी है। इस फर्म को अपात्र होते हुए भी निविदा देवकीनंदन ने इसी फर्म को दिलवाई। जबकि नियमानुसार जिस फार्म को ठेका मिलना था उसे बाहर कर दिया और अभी भी इस फर्म को अनावश्यक लाभ पहुंचने के लिए रामगंजमंडी के अधिकारियों को झूठा फसाने की चाल चल रहे है। इस फर्म को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर देवकीनंदन ने गत दिनों अधीक्षण अभियंता कोटा भारत भूषण मिगलानी को गलत तरीके से फसा हर आदेशों की प्रतीक्षा में कर मुख्यालय जयपुर कर दिया है। और अब शिविर में सबके सामने मंत्री जी को बदनाम करने का आरोप लगाकर रामगंजमंडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाना चाहते है। नेताओं ने मंत्री मदन दिलावर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता के ही खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की। मामला बढ़ता देख मंत्री मदन दिलावर ने बीच में हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया