ताजातरीनराजस्थान

नवमी के अवसर पर कन्या पूजन कर दिलवाई बाल विवाह रोकने एवं बेटी बचाओ बेटी बचाओ की शपथ

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- वुमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन आफ वर्ल्ड की कोटा शाखा द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं यूनिकल्चर ट्रस्ट आफ इंडिया एवं सोसायटी हेज़ ईव के साथ नवमी पर हर वर्ष की भांति कन्या पूजन और वंचित वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क परिधान वितरण का कार्यक्रम टीलेश्वर महादेव मंदिर के पास घोडा बस्ती में आयोजित किया गया प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिता वाघेला ने बताया कि वंचित वर्ग की महिलाओं और बालिकाओं को पूजन करके निःशुल्क परिधान वितरण एवं बालिकाओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर वूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन आफ वर्ल्ड की अध्यक्ष नीतू मेहता भटनागर ने बस्ती वासीयों को भविष्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा सभी बस्ती वासियों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर संस्था के राकेश पुरुस्वानी, दीपू राजी, डॉ प्रिति राठौड़, डॉ ज्योति खटवानी और गौरव भटनागर का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।