राजस्थान

बारिश के साथ गिरे ओले, सुबह 8 बजे अहसास हुआ रात्रि का Hail fell with rain, felt the night at 8 in the morning

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मौसम में बदलाव के कारण रविवार को अलसुबह 4 बजे से घने बादल छाने के साथ तेज ठंडी हवाएं चलने के बाद कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। बूंदी, हिंडोली, बसोली, नैनवां इलाके में हल्की तेज बरसात हुई और कापरेन, केशवरायपाटन में भी सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। बिन मौसम ही बरसात ओर तेज हवा के साथ ओले गिरने से ठीकरदा के टेकचन्द ने फसलों के साथ सब्जियों में नुकसान बताया है। वहीं भवानीपुरा के जैविक कृषक प्रहलाद नागर ने बारिश के साथ ओले गिरने से सरसों, चना, गेहूं, मसूर की खड़ी फसल के आड़ी होने से काफी नुकसान की बात कही है।

बारिश के साथ गिरे ओले, सुबह 8 बजे अहसास हुआ रात्रि का Hail fell with rain, felt the night at 8 in the morning

सुबह 10 बजे तक बारिश का दौर चलता रहा। बून्दी शहर में सुबह 8 बजे घनघोर काले बादल छाने से रात्रि की 8 अजे का अहसास हुआ। रविवार को बूंदी का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को शनिवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा था। मौसम विभाग ने भी जिलें में 29 और 30 जनवरी को तेज बारिश की आशंका जताई थी। रविवार को बून्दी में सुबह 8 बजे तक 11 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं हिंडोली में 10 एमएम और नैनवा में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बूंदी 30 जनवरी तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने के साथ आंशिक रूप् से बादल छाए रहने की आशंका जताई है।