ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

शिक्षा मंत्री ने की परोसगारी,कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से करवाया भोजन*

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर आज अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए। खैराबाद में आयोजित होली मिलन समारोह से पूर्व श्री दिलावर ने राजस्थान प्रदेश के पहले स्टील बर्तन बैंक का शुभारंभ किया।

900 बरतनों के सेट के साथ शुरू हुए इस बर्तन बैंक में होली मिलन समारोह में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन कर शुभ शुरुआत की। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने भी कार्यकर्ताओं के साथ इन्हीं बर्तनों में भोजन किया। इससे पूर्व श्री दिलावर ने स्वयं अपने हाथों से पार्टी कार्यकर्ताओं को भोजन परोसा। मंत्री दिलावर ने कार्यकर्ताओं को गरमागरम पुड़ी और मोतीचूर की मुक्ति की परोसगारी की।
इस से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि होली सारे बेर भाव भूल कर एक रंग में रंगने का त्योहार है। होलिका दहन की तरह मन में जो भी कटुता का भाव हो उसे जला देना चाहिए। और आपसी प्रेम के रंग में रंग जाना चाहिए।
दिलावर ने कहा कि 6 साल पहले में आपके बीच आया था। आप मुझे नहीं जानते थे, मे आपको नहीं जनता था। पार्टी का आदेश हुआ तो में यहीं आपके बीच चला आया। मुझे डर था क्या होगा ? लेकिन आपको कोटि कोटि प्रणाम आपने मुझे संभाला और अपना बनाया। में भी अब आपको छोड़ने वाला नहीं हू।
श्री दिलावर ने कहा कि यहां के कार्यकर्ता बहुत अच्छे है मेरी गलतियों को भी नजरअंदाज कर देते है। मेंने जो भी आपसे वादे किए है। उनको पूरा करके रहूंगा। दीपावली के बाद हमारे कास्तकरो को तकली बांध का पानी मिलने लगेगा। 21 करोड़ रुपए रिलीज करवाया है। 33 गांव को इसका लाभ होगा। कुंडाल गांव परियोजना चालू हो गई हैं। 43 गांव में पानी मिलेगा। पाटली नदी जो लुप्त हो गई थी की खोज कर काम चालू करवाया है। इससे 50 हजार बीघा जमीन सिंचित होगी। कुल 130 गांव में से 107 गांव में पानी उपलब्ध करने के लिए काम प्रारंभ हो गया है। आने वाले समय में रामगंजमंडी का कोई भी गांव बिना पानी कर नहीं रहेगा।

मेरा संकल्प है रामगंजमंडी के हर गांव में हर घर में नल से पानी मिले। में आपको गारंटी देता हूं आने वाले 7-8 महीने में ये काम पूरा होगा और कोई गांव बिना पानी के नहीं रहेगा। साथ ही हर गांव को सड़क से जोड़ूंगा। इन पांच सालों में कोई गांव ऐसा नहीं होगा जो सड़क से नहीं जुड़ा हो।

मंत्री दिलावर ने घोषणा की कि 10 हजार की जनसंख्या वाले गांव में ओपन जिम खोलूंगा। हर 5 हजार की जनसंख्या वाले गांव अटल विकास पथ का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 8 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृतियां 3 दिन बाद जारी हो जाएंगी। रामगंजमंडी की 14 ग्राम पंचायतों को डांग विकास क्षेत्र में शामिल कराया गया है।