शाहपुरा गांव में फिर आया वन्यजीव, कैमरे में ट्रैप हुआ पैंथर, सतर्क हुआ वन विभाग
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र कालदां की तलहटी में बसे गुढ़ानाथावतान के शाहपुरा गांव में एक सप्ताह से वन्यजीव की गतिविधियां बढ़ने के बाद दो दिन से वन विभाग फोटोट्रेप कैमरे लगाकर निगरानी कर रहा है। आबादी के पास ही लगाए गए एक फोटोट्रेप कैमरे में गुरुवार शाम 9 बजे पैंथर गांव की तरफ आता हुआ नजर आया है जिसका फ़ोटो ट्रेप हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक साथ दो वन्यजीव आते है। विभाग ने शुक्रवार को दूसरे रास्ते पर भी कैमरे लगाए है तथा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। मवेशियों का शिकार की घटनाओं के बाद ग्रामीण भी अपने स्तर पर मवेशियों को सुरक्षित बंद जगहों में बांधने लगे है। वन्यजीव ने गुरुवार रात में भी एक बछड़े को दबोचने का प्रयास किया था लेकिन ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर भाग गया। वन विभाग ने गांव में व आसपास के वन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। गांव में बुधवार रात्रि को वन्यजीव ने देव लाल गुर्जर के घर में घुसकर छप्पर में बंधी बकरी को मार दिया था। पास ही सो रहे पशुपालक ने हल्ला कर वन्यजीव को भगाया। बाद में अन्य घरों में भी घुसकर एक बछड़े व बकरी को जख्मी कर दिया। दोपहर के समय भी वन्यजीव ने जंगल के पास खेतों में चर रही भूरा गुर्जर की बकरियों के झुंड पर हमला कर एक बकरे को पकड़ लिया लेकिन मोके पर मौजूद पशुपालक ने भगा दिया। बून्दी के क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक जासु ने बताया कि वन्यजीव पैंथर है जिसका मूवमेंट आबादी की तरफ है और विभाग स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।