मध्य प्रदेशश्योपुर

मिनी समाधान कार्यक्रम आयोजित सचिव एवं उपयंत्री निलंबित, सरपंच पर कार्यवाही के निर्देश Organized mini solution program, secretary and sub-engineer suspended, instructions for action on sarpanch

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- श्योपुर में आयोजित मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत शिकायतकर्ता  पुष्पेन्द्र धाकड निवासी धामनी की शिकायत पर तत्कालीन पंचायत सचिव  मेघ सिंह धाकड एवं उपयंत्री  सुनील मर्सकोले के निलबंन की कार्यवाही की गई है, वही तत्कालीन सरपंच पर धारा 92 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस मामले में संबंधित पंचायत में जीआरएस रहे  आदिराम धाकड एवं  देवेन्द्र धाकड के विरूद्ध जांच करने तथा दोषी पाये जाने पर उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसीईओ  गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम श्योपुर  मनोज गढवाल, कराहल  लोकेन्द्र सरल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर  नीरज शर्मा वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

मिनी समाधान कार्यक्रम आयोजित सचिव एवं उपयंत्री निलंबित, सरपंच पर कार्यवाही के निर्देश Organized mini solution program, secretary and sub-engineer suspended, instructions for action on sarpanch

कलेक्टर  शिवम वर्मा को मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत सीएम हेल्पलाइन में चिन्हित शिकायतों की समीक्षा के दौरान शिकायतकर्ता  पुष्पेन्द्र धाकड द्वारा एसडीएम कार्यालय विजयपुर में उपस्थित होकर वर्चुअली अवगत कराया गया कि ग्राम धामनी में मनरेगा के तहत बनाये गये तालाब के निर्माण में अनियमितता बरती गई है, साथ ही बेस्ट वीयर का निर्माण नही कराया गया है और कार्य पूर्ण बताते हुए सीसी जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ  अतेन्द्र सिंह गुर्जर तथा जनपद सीईओ विजयपुर शैलेन्द्र आदिवासी द्वारा भी कार्य पूर्ण नही करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस पर कलेक्टर  शिवम वर्मा द्वारा उक्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। साथ ही सरपंच सहित सचिव, उपयंत्री पर धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुए वसूली के निर्देश दिये गये है।
राम सिंह को दी 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
कलेक्टर  शिवम वर्मा द्वारा मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित राम सिंह जाटव निवासी श्योपुर को रेडक्रॉस से 05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई,  राम सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत की गई थी कि उसकी पत्नि श्रीमती पायल जाटव की डिलेवरी अस्पताल में हुई थी, तब उसे जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभ प्राप्त नही हुआ। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ बीएल यादव द्वारा बताया गया कि 1400 रूपये की राशि योजना के तहत दी जा चुकी है। किन्तु डिलेवरी के दौरान अपरिपक्व शिशु की जन्म के उपरांत मृत्यु हो गई थी, इसलिए अन्य लाभ नही मिले है। इस मामले में कलेक्टर  शिवम वर्मा ने सहद्यता दिखाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर  राम सिंह जाटव को तत्काल ही 05 हजार रूपये की राशि रेडक्रॉस के माध्यम से प्रदाय करते हुए कहा कि पत्नि की ठीक तरह से देखभाल करें एवं खानपान ध्यान रखें।
वीडियो कॉल पर की आवेदक से चर्चा
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से संबंधित दो शिकायतों का निराकरण भी मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत किया गया है। शिकायतकर्ता  संतोष रावत निवासी विजयपुर से कलेक्टर  शिवम वर्मा द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से बात की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रथम वर्ष की छात्रवृति मिल गई थी, लेकिन द्वितीय वर्ष की छात्रवृति अभी तक प्राप्त नही हुई है, इस संबंध में सहायक आयुक्त  एमपी पिपरैया ने जानकारी दी कि आवेदक द्वारा अपना आवेदन पोर्टल पर लॉक नही किये जाने से प्रोसेस पूरा नही हुआ, बाद में आवेदक से संपर्क कर प्रोसेस पूरा कराया गया है तथा अगले दो दिवस में छात्रवृति की राशि खाते में प्राप्त हो जायेगी। इसी प्रकार छात्रवृति से संबंधित  विनोद जाटव निवासी श्योपुर की फस्ट ईयर की छात्रवृति से संबंधित शिकायत का निराकरण भी मौके पर किया गया, आवेदक द्वारा गलत खाता नंबर दिये जाने से राशि प्राप्त नही हुई थी, अब नवीन नंबर दिया गया है, जिसका पीओ जनरेट हो गया है और राशि शीघ्र ही खाते में प्राप्त हो जायेगी।
इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित शिकायत का निराकरण भी किया गया, इस मामले में पाया गया कि पोर्टल पर राशि हितग्राही के खाते में जाना शो हो रहा है, लेकिन बैंक खाते में राशि नही पहुंची है, कलेक्टर  शिवम वर्मा ने डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय को इस तकनीकी समस्या को दूर कराने के निर्देश दिये गये।