समाधान आपके द्वार योजना के पांचवे चरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ शिविर के पांचवे चरण के सफल आयोजन हेतु लेवल-01 एवं लेवल-02 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निषादराज भवन, श्योपुर में किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर मनोज गरवाल, एस.डी.एम., संजय कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर, वाय.एस. तोमर, डिप्टी कलेक्टर, राजीव गुप्ता, एस.डी.ओ. (पुलिस), श्योपुर, अजय वाजपेयी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, वन विभाग, श्योपुर ए0के0 सिंह, ए.ई., म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि., श्योपुर, मंचासीन रहें।
इसी क्रम में मनोज गरवाल, एस.डी.एम., श्योपुर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस योजना के अंतर्गत आवश्यक सहयोग करने को कहा गया, साथ ही ग्रास रूट लेवर पर काम करते हुये लोगों की भरपूर मदद करने व समाधान आपके द्वार योजना के माध्यम से लोगों की समस्याआंे का अधिक से अधिक निराकरण करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा उद्बोधन दिया कि विभिन्न विभागों से उपस्थित लेबल-01 एवं लेबल-02 के अधिकारी व कर्मचारियों को ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि ऐसा कोई पक्षकार मिलते हैं, जिसमें सुलह-समझौते के आधार पर निराकरण होने की संभावना हो, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर भेजा जा सकता है।
संजय कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर, श्योपुर द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना का उद्देश्य यह है कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों के पक्षकारों को मुख्यालय पर न आना पड़े, बल्कि समाधान लेकर उसके द्वार पर जायें।
राजीव गुप्ता, एस.डी.ओ.पी., श्योपुर द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जो सहयोग किया जाना अपेक्षित है वह सहयोग करें। राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करते हुए उनका निराकरण किए जाने हेतु प्रयास करें।
अजय बाजपेयी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, वन विभाग, श्योपुर द्वारा वन विभाग की योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण में उपस्थित बीट गार्ड को निर्देशित किया गया कि वन विभाग की योजनाओं के संबंध में प्रकरण को चिन्हित कर आदिवासियों की समस्या को सक्षम अधिकारी के समक्ष रखे, ताकि लेवल-02 अधिकारी द्वारा चिन्हित प्रकरणों का निराकरण किया जा सकें।
साथ नगर पालिका, श्योपुर एवं विद्युत विभाग, श्योपुर से उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने -अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में बताते हुये लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाये जाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान आपके द्वार योजना के माध्यम से शीघ्र निराकरण करने को कहा गया।
समाधान आपके द्वार शिविर के पाचवे चरण के लिए विभिन्न विभागो द्वारा निराकरण के लिए अभी तक कुल 30 हजार 111 प्रकरण चिन्हित किये गये है, जिसके तहत राजस्व विभाग के 18 हजार 229, पुलिस विभाग के 174, विधुत विभाग के 2140, नगरीय निकाय के 1506, वन विभाग के 36 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास से संबंधित 7 हजार 256 एवं खाद्य विभाग से संबंधित 770 प्रकरण शामिल है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व, विद्युत, वन, नगरपालिका, पुलिस विभाग, एवं विभिन्न विभागों से 223 लेवल-01 एवं लेवल-02 के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।