राजस्थान

जागरूकता शिविर का आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> खेरूणा गांव को मुकदमा मुक्त गांव बनाने के उद्देश्य से ग्राम खेरुणा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुधीर पारीक के आतिथ्य में किया गा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुधीर पारीक द्वारा ग्राम वासियों को अपने मुकदमा राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करने हेतु प्रेरित करते हुए खेरूणा गांव को मुकदमा मुक्त गांव बनाने में पक्षकारों का सहयोग करने हेतु कहा। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट बून्दी संतोष कुमार मीणा ने उपस्थित आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता व लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु खेरूणा गांव में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक विकास अधिकारी बून्दी जगजीवन कौर, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्वेता शर्मा, सरपंच  बबीता कंजर व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को उपकरण वितरित

विधिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारीगण व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत महोदव, हनुमान व राजपूत को ट्राई साइकिल एवं सूरज कुशवाह को सी.पी.सी. चेयर वितरित की गई। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गत आमजन को लाभान्वित किया गया।