ताजातरीनराजस्थान

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का हुआ आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के मार्गदर्शन में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। रोजगार कार्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के संयुक्त तत्वावधान में होटल शगुन, पावर हाउस के सामने, नैनवां रोड़ पर आयोजित इस शिविर में लगभग 500 आशार्थियों ने भाग लिया।

नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया। जिला रोजगार अधिकारी फूलचन्द मीणा ने बताया कि शिविर में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड बूंदी, शंकर गोरी प्राइवेट लिमिटेड बूंदी, पैरामाउंट राइज बूंदी, एन.आई.आई.टी जयपुर, पुखराज लिमिटेड जयपुर और अरविन्द लिमिटेड गुजरात सहित कुल 21 संस्थानों ने हिस्सा लिया।
उन्‍होंने बताया कि संस्थानों द्वारा नियोजन के लिए 166 और स्वनियोजन के लिए 52 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। इसके अतिरिक्त, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बूंदी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी और ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान, बूंदी ने कुल 90 आशार्थियों का चयन प्रशिक्षण हेतु किया।
कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर ने शिविर में उपस्थित आशार्थियों को स्वरोजगार से संबंधित परामर्श और जानकारी प्रदान की।

इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, राजकीय महाविद्यालय बूंदी के डॉ. विकास राठौर और डॉ. नरेश शर्मा तथा रोजगार अधिकारी फूलचन्द मीणा मंच पर उपस्थित रहें। मेले के आयोजन में दीपक बाथरा, विष्णु प्रसाद शर्मा, पंकज कश्यप और लोकेश सैनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। व्याख्याता भूपेन्द्र शर्मा ने मंच संचालन किया, और जिला रोजगार अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।