आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नोटिस जारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नितिन मित्तल द्वारा पिपरानी, बरगवा, पाली एवं हीरापुरा ग्रामों में आंगनबाडी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पाली की कार्यकर्ता रेखा आदिवासी, आंगनबाडी केन्द्र पिपरानी ए एवं बी की सहायिका श्रीमती बिंदिया आदिवासी, श्रीमती बसरानी गुर्जर अनुपस्थित पाई गई। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्र बरगवा बी पर अव्यवस्थाएं मिलने पर कार्यकर्ता श्रीमती विनोद कुशवाह, बरगवा सी की सहायिका श्रीमती कैलाशी बाई को केंद्र पर बच्चों की संख्या कम मिलने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बच्चों के क्रॉस वजन चैक किये गये। इस दौरान सुपरवाईजर श्रीमती सुषमा सोनी भी उपस्थित रही।