मध्य प्रदेश

नव किशोर पर किया कुल्हाड़ी से वार,

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> मौ थाना अंतर्गत ग्राम गूहीसर की घटना प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम 7:00 बजे की है विक्की पिता रघुवीर उम्र 16 साल जाति खटीक और निवासी ग्राम गुहीसर, अपने घर पर अपने बड़े भाई के जन्मदिन के कार्यक्रम में व्यस्त था कि तभी अचानक पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने विक्की को किसी काम के लिए अपने बच्चे के द्वारा बुलवाया, विक्की बिना कुछ सोचे समझे उस बच्चे के साथ उस महिला के यहां गया तो वह महिला बोली के विक्की थोड़ा चलो वहां काम है पड़ोस में,विक्की बिना कुछ सोचे समझे उस महिला के साथ चल दिया गांव के बाहर निकलते ही विक्की  ने महिला से पूछा कि चाची जी आप मुझे कहां ले कर जा रही हो लेकिन तब तक महिला ने विक्की को अपने प्रेमी के हाथों सौंप दिया , 15 16 साल के उम्र के लड़के को आरोपी जबरदस्ती मुंह पकड़ बांधकर गांव के बाहर झाडयि़ों में ले गया वहां पर उसने विक्की के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पूर्व विकी ने स्वयं इस महिला को उस पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था तभी से महिला ने यह बात किसी को ना बताने के लिए विक्की पर जो डालती रही लेकिन जब महिला ने सोचा कि विक्की कहीं किसी को पता ना दे इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया, पास ही झाडयि़ों में लैट्रिन  कर रहे किसी व्यक्ति ने जब यह चीख-पुकार की आवाज सुनी, तो उसने तुरंत गांव वालों को इक_ा कर लिया गांव के लोग तुरंत दौड़कर जिधर से आवाज आ रही थी उधर की तरफ भागे हमलावर आरोपी ने जब गांव वालों को आता देखा तो वहां से भाग निकला, उधर विक्की के परिवार में किसी को इस घटना की जानकारी नहीं थी लेकिन जब विकी के पिता ने लोगों को भागते हुए जाते देखा तो पूछा भाई क्या बात है बोले किसी बच्चे को किसी आदमी ने कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश की है तो विकी के पिता रघुवीर तुरंत भीड़ के साथ उस बच्चे को देखने के लिए चल दिए लेकिन जब उन्होंने वहां जाकर देखा कि यह तो स्वयं उनका लड़का विक्की है तो उससे जब पूछा कि आपको किसने हमला किया तब उसमें पूरी घटना की जानकारी दी कि पड़ोस की रहने वाली चाची मुझे लेकर आई और मुझे उक्त आरोपी के साथ सौंपकर चली गई जिसने मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया आनन-फानन में गांव के लोगों की मदद से विक्की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने विक्की को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से ग्वालियर भेजने के लिए फोन लगाया मौत थाना इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी शैलेश थापक बिना समय गवाएं शीघ्र अस्पताल पहुंचे विक्की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जय रोग वाली अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है  पुलिस मामले की जांच में जुटी।