शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने शिक्षक समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के समाधान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक उदा लाल मेघवाल को जिला अध्यक्ष अनिल सामरिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं लंबित चल रही है, जिनके संबंध में बार बार अवगत करवाने के बावजूद निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इन्होंने समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता नहीं होन पर संगठन द्वारा आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी बात कही। इन्होंने बताया कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं में अध्यापकों के एसीपी प्रकरणों का निस्तारण, 2006 की भर्ती के नियुक्त बीएड योग्यताधारी अध्यापकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने के आदेश जारी करने, 2012 की तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के 2017 मे पुनः संशोधित परिणाम मे 2017 में नियुक्त हुए अध्यापकों को वास्तविक लाभ नियुक्ति तिथि से देने के आदेश जारी करवाने, महात्मा गांधी अंग्रेजी विषय विद्यालयों में लेवल 1 व लेवल 2 के अधिशेष अध्यापकों का समायोजन हिंदी माध्यम के दूसरे विद्यालय में करवाने, प्रारंभिक शिक्षा में लगे कॉमर्स के बीएड योग्यता धारी अध्यापकों को एल 1 के स्थान पर सामाजिक एल 2 पर समायोजित करवाना शामिल हैं। इा दौरान संभाग संयुक्त मंत्री हनुमान प्रसाद उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, तालेड़ा उपशाखा अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, लाखेरी मंत्री भवानी शंकर मेघवाल, बून्दी ग्रामीण मंत्री मनोज जैन, हेमराज ओड, प्रदीप शर्मा, चंद्र प्रकाश नामा, सौरभ शर्मा, बुद्धिप्रकाश, विकास, नरेश रघुवंशी मौजूद रहे।