ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

मेरी पहली प्राथमिकता मांधाता बालाजी के करेंगे छतरी और सीढ़ियों का निर्माण- रूपेश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी भाजपा से बागी हुए युवा नेता रुपेश शर्मा ने मंगलवार सांय टाईगर हिल स्थित बूंदी के आराध्य देव मांधाता बालाजी के समर्थको के साथ पैदल पहुंच दर्शन कर अपनी जीत की कामना की। रुपेश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मांधाता बालाजी के पूजा अर्चना कर सुंदर पाठ भी किया। बालाजी के दर्शन के बाद रुपेश ने बूंदी शहर में लोगो से जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा वोट और समर्थन देने की अपील की। रुपेश शर्मा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से विधायक अशोक डोगरा द्वारा बूंदी के नागरिकों और बालाजी के भक्तों के साथ झूठ का खेल खेला जा रहा है। मांधाता बालाजी के छतरी और सीढ़ियों के निर्माण की मांग विधायक द्वारा अब तक पूरी नहीं की गई है। जबकि बालाजी के छतरी और सीढ़ियों के निर्माण की घोषणा के दम पर विधायक डोगरा लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
पहली प्राथमिकता मांधाता बालाजी के छतरी और सीढ़ियों का निर्माण
बूंदी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने वाले युवा नेता रुपेश शर्मा ने मांधाता बालाजी के दर्शन कर जीत की कामना की। विशेष पूजा अर्चना के बाद मांधाता बालाजी के पुजारी द्वारा रुपेश शर्मा को जीत का आशीर्वाद देते हुए बालाजी महाराज का घोटा सोपा। मांधाता बालाजी के दर्शन के बाद रुपेश शर्मा ने बताया कि चुनाव जीतने के साथी उनकी पहली प्राथमिकता में मांधाता बालाजी समिति को साथ लेकर बालाजी के छतरी और सीढ़ियों का निर्माण रहेगा। उन्होंने बताया कि मांधाता बालाजी से जीत का आशीर्वाद मिला है। हमारी जीत निश्चित होगी। रुपेश शर्मा ने बताया कि मांधाता बालाजी के नाम पर वोट लेकर बूंदी की जनता और बालाजी के भक्तों को बेवकूफ बनाने वाले विधायक अशोक डोगरा को इस बार बूंदी की जनता सबक सिखा कर रहेगी। इस दौरान विहिप नेता महेश जिंदल, समाजसेवी सुनील हाडोती, युवा सेना प्रमुख महेश शर्मा, मुकुट शर्मा, अमित गौतम, अंशु दाधीच, नीरज कुशवाहा सहित कई बालाजी के भक्त मौजूद थे।