राजस्थान

निक्षय संबंल योजना के तहत रोगियों को निशुल्क खाद्य सामग्री व दवाइयां वितरित Free food items and medicines distributed to patients under Nikshay Sambal Yojana

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-निक्षय संबंल योजना के अन्तर्गत जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र पर गुरुवार को कार्यरत कार्मिकों के द्वारा गोद लिये गये 20 अत्यन्त निर्धन क्षय रोगियों को अनाज-दाल आदि का वितरण किया गया । जिले में निक्षय संबल योजना के तहत क्षय रोगियों को दवाई, जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है l टीबी रोगियों में न्यूट्रिषियन की कमी देखी गई है जिस कारण से निक्षय मित्र के तहत टीबी रोगियों को दाल, सोयाबडी दलिया दिया गया है यह सुविधा उक्त 20 मरीजों को 6 माह तक दी जावेगी।। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलदीप मीना, डॉ. योगेश शर्मा, धीरेन्द्र सिंह आसावत, शैलेन्द्र भारद्वाज, विशाल शर्मा, अन्य कार्मिकों ने एक-एक मरीज को गोद लिया। जिन्हें 6 माह तक उक्त सामग्री उपलब्ध कराई जावेगी।