पं. आशाधर भवन में चार कमरे तीमारदारों के लिये -मुनि सुधासागरजी ने दिया आशीर्वाद
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटा से राणपुर के लिए विहार करते हुए पूज्य मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज, महासागर महाराज, क्षुल्लक गंभीर सागर महाराज प्रातः 5:45 बजे विनोबा भावे नगर में धरणीधर सर्किल पर बन रहे पंडित आशाधर भवन पर पधारे और यहां पर सामुदायिक भवन के साथ-साथ तीमारदारों के लिए बनाए जा रहे 4 कमरों को शीघ्र जनोपयोग के लिए शुरू करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
पंडित आशाधर भवन का विगत 4 वर्षों से निरंतर बिना रुके निर्माण कार्य चल रहा है। इसका भूमि पूजन वर्ष 2015 में मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के पावन सानिध्य, शांति कुमार धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में पदम,राजेंद्र, हुकम काका, प्रकाश हरसोरा परिवार ने शिलान्यास किया था।
नगर विकास न्यास कोटा से आवंटित करीब 23000 वर्ग फुट के इस भूखंड पर दिगंबर जैन बघेरवाल जन कल्याण समिति, कोटा द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। इस कोरोना काल में महसूस हुई जरूरत के बाद कार्यकारिणी ने निर्णय लेकर चार कमरे तीमारदारों के लिए बनाना शुरू किया, जिनको सितंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य है। सामुदायिक भवन चार मंजिला बनाया है और प्लास्टर निपटने के बाद फ्लोरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
समिति के पदाधिकारी जम्बू कुमार सेठिया, ऋषभ मोहिवाल, नरेश सुरलाया, के. एल.जैन,अनिल ठौरा, चेतन सरवाडिया, सुलोचना सेठिया, शशि खटोड़ आदि ने मुनिराज की अगवानी,पग प्रक्षालन, आरती कर आशीर्वाद लिया।