राजस्थान

रजतग्रह पीएचसी पर आरएमआरएस की बैठक आयोजित RMRS meeting held at Rajatgraha PHC

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहरी पीएचसी रजत गृह में मुख्य चिकित्सा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर  की अध्यक्षता  मेआरएमआरएस की बैठक आयोजित की  गई।जिसमे समिति के अंतर्गत पीएचसी  के लंबित कार्यो को पूर्ण करने की अनुशंसा की गई बैठक में डिप्टी सीएमएचओ  डॉ कमलेश शर्मा ,चिकित्सा प्रभारी डॉ .विकास पांडे यूपीएम डॉ अरविंद तिवारी,  राकेश मीणा, भास्कर माथुर उपस्थित रहे बैठक मे सर्वसम्मति से कई आवश्यक  बिन्दुओ पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। ओपीडी में लघु निमार्ण करने हेतु एस्टीमेट  तैयार कर डॉ सामर को प्रस्तुत किया गया। पीएचसी पर लगे सीसीटीटी कैमरे की हार्ड डिस्क  चालू करने का निर्णय बैठक में लिया गया। सीढीयो के नीचे तथा पीएचएम कक्ष के नया पार्टेशन करवाने का निर्णय लिया। सपोर्टिंग स्टाफ के लिये नए टेंडर जारी करने का निर्णय लिया गया ।

रजतग्रह पीएचसी पर आरएमआरएस की बैठक आयोजित RMRS meeting held at Rajatgraha PHC

 बैठक में चिकित्सा संस्थान परिसर का के पूरे परिसर मे कलर करवाने का निर्णय लिया गया। चिकित्सा संस्थान पर लेब टेक्निशियन का पद रिक्त होने के कारण अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार ऑन कौल आउटटीच डे की दर पर करने का निर्णय लिया गया। माह मे 12 दिन की सेवाये ली जाएगी।एनकूएएस की टीम द्वारा जो निर्देश दिये गये उनकी पूर्ति की जाने के निर्देश डॉ सामर द्वारा दिये गए। समिति द्वारा हर्बल गार्डन के लिये फेसिंग लगवाने का निर्णय लिया । बैठक के बाद डॉ सामर ने पीएचसी का निरीक्षण किया और  पाई गई कमियों में सुधार के निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिए।