3 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व मंत्री से मिले पटवारी, दिया ज्ञापन
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार को पटवारी संघ दतिया द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
राजस्व मंत्री ने पटवारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया एवम मांगे शीघ्र पूरी करने का आश्वाशन दिया। पटवारी संघ द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगें वेतन विसंगति, cpct की अनिवार्यता समाप्त करने , ग्रह तहसील मैं स्थानांतरण को लेकर विगत 25 जून से आन्दोलनरत है।
जिसके तहत तहसील और जिला स्तरीय ज्ञापन के बाद काली पट्टी बांधकर एवम saaraa एप को अन्स्टाल कर विरोध जताया एवम 15 जुलाई से सभी पटवारी ऑफिसियल ग्रुप से लेफ्ट हो गए है।
अगर मांगे नही मानी गई तो 8 अगस्त से पटवारी अनिश्चित कालीन कलमबंद आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौपने वालों में प्रभात श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, शत्रुघन उज्जैनिया, मनोज कुशवाहा, श्रीमती भारती मांझी, चंद्र प्रकाश यादव, मनोज प्रजापति, संदीप वर्मा, मनिंदर सिंह कौरव, धनीराम प्रजापति, मनोज श्रीवास्तवआदि मौजूद रहे।