हिंसा की संभावना या हिंसा होने पर माता पिता व अभिभावक को बताएं- मुनेन्द्र शेजवार
बच्चों की न्याय तक पहुँच अभियान के तहत:
बाल विवाह मुक्त भारत संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
बाल विवाह के दुष्प्रभाव से बच्चों का विकास अवरुद्ध हो जाता है- कपिल सैन
दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>>> बाल हिंसा, बाल तस्करी व बाल विवाह के विरुद्ध संचालित धरती संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में "बच्चों की न्याय तक पहुँच" अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत संवाद कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल सेंमई के सभागार में आयोजित किया गया।
आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपिल सैन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, विशिष्ट अतिथि जागेश्वर भगत व श्रीमती अलका डांडे रहीं व अध्यक्षता मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद दतिया रहे।
संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपिल सैन ने बाल के दुष्परिणामों पर व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह होने से बच्चों का विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसे रोकने हेतु हर स्तर पर जागरूकता जरूरी। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन करते हुए रामजीशरण राय जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच अभियान ने जिले के चयनित 70 ग्रामों में सामुदायिक जागरूकता व वैधानिक संवेदनशीलता की सघन गतिविधियों की जावेंगी। चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे मुनेन्द्र शेजवार ने प्रतिभागियों की बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए लैंगिक हिंसा व पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंसा की संभावना होने या हिंसा होने पर माता-पिता या अभिभावकों को तुरंत बताएं।
बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक दतिया अशोककुमार शाक्य व सेंवढ़ा एसआर चतुर्वेदी, भांडेर ब्रजेन्द्र कुमार ने बच्चों के प्रश्नों बारी बारी से उत्तर दिए। बालमित्र बलवीर पाँचाल ने बाल तस्करी पर व्यापक जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच अरविंद दाँगी, प्राचार्य परशुराम गौतम, केशवदास पाँचाल, पीयूष राय, अशोक श्रीवास्तव, रेखा गुप्ता, ललीमंजू तिर्की, भोजपती भगत, विनय शर्मा बलराम कुशवाहा, कविता दोहरे, रामकृष्ण राजपूत, उमाचरण पटवा, दिनेश प्रताप सिंह, बाल संसद के ब्रिजकुँअर पाँचाल, आयुष राय, शिवा राय, सूरज, भरत नामदेव, सुमित, धीरज पाँचाल, उत्तम सेंन, प्रीति शिवहरे, साधना नामदेव, मोहनी परिहार, रोशनी कुशवाहा, ज्योति श्रीवास्तव व प्रस्फुटन समिति पदाधिकारियों सहित छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार शाक्य ने दी।