खबरदतियामध्य प्रदेश

बच्चों की न्याय तक पहुँच अभियान के तहत: बाल विवाह मुक्त भारत उन्मुखीकरण सम्पन्न

बाल हितैषी वातावरण निर्मित करना हम सबकी जिम्मेदारी- रामजीशरण राय

विवाह की उम्र 18 व 21 से सबको परिचित कराएं- निलय प्रकाश खरे

दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> समुदाय को बाल अधिकारों पर संवेदनशील बनाने हेतु संचालित धरती संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (KSCF)के संयुक्त तत्वावधान में “बच्चों की न्याय तक पहुँच” अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत उन्मुखीकरण शासकीय हाईस्कूल सालौन-ए में आयोजित किया गया।

आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार गुप्ता प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि
निलय प्रकाश खरे शिक्षाविद, मनीष कुमार, अखिलेश दुबे व अध्यक्षता रामजीशरण राय जिला समन्वयक KSCF दतिया रहे।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों के अधिकारों पर निरन्तर जागरूकता गतिविधियों के आयोजन चलना चाहिए। विशिष्ट निलय खरे समुदाय को अधिनियम के अनुसार विवाह की उम्र लड़की की 18 वर्ष व लड़के की 21 वर्ष पूरी करने पर ही विवाह करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है।


बाल विवाह के दुष्परिणामों पर व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह होने से बच्चों का विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसे रोकने हेतु हर स्तर पर जागरूकता जरूरी। अध्यक्षता कर रहे रामजीशरण राय जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच अभियान ने कहा कि बाल हितैषी वातावरण निर्मित करने हेतु हम सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। उन्होंने चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी दी। विद्यालय में शिकायत पेटिका खोलने हेतु समिति का गठन कराया इस पेटी को प्रति शनिवार समिति सदस्यों द्वारा खोली जावेगी।

कार्यक्रम में बृजेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए लैंगिक हिंसा व पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी। ब्लॉक समन्यवक सेवढ़ा एस.आर. चतुर्वेदी ने कहा कि हिंसा की संभावना होने या हिंसा होने पर माता-पिता या अभिभावकों अथवा शिक्षकों को तुरंत बताएं। ब्लॉक समन्वयक दतिया अशोककुमार व मोहनी परिहार ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए। बालमित्र बलवीर पाँचाल ने बाल तस्करी बाल दुर्व्यापार पर व्यापक जानकारी दी।

इस अवसर पर शादाबउद्दीन सिद्दीकी, मनीष कुमार शर्मा, हरिओम नामदेव, कु.ऋतु वर्मा सहित स्कूल का समस्त स्टाफ व बाल संसद के ब्रिजकुँअर पाँचाल, आयुष राय, शिवा राय प्रीति शिवहरे सहित छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार शाक्य ने दी।