ताजातरीनराजस्थान

पेड़ काटने के विवाद में पड़ोसी ने की मारपीट, मां, बेटी हुई घायल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ग्राम पंचायत ठीकरदा स्थित झापडी मे पेड़ काटने के मामले में हुए विवाद में मां बेटी गंभीर घायल हो गई। झापडी निवासी 35 वर्षीय संतोष पत्नी प्रभु लाल सैनी ने बताया कि वह अपनी 18 वर्षीय पुत्री प्रियंका के साथ घर पर अकेली थी। तभी पड़ोस के राजू लाल, रामी बाई प्यारेलाल, विमला आए और हम दोनों के साथ मारपीट करने लगे उनके हाथ में कुल्हाड़ी और लकडियां थी। संतोष ने आरोप लगाया कि राजू और उसका बेटा प्रियंका के ऊपर बैठ गए और अभद्रता की। चीख पुकार सुन कर जब पड़ोसी आए तो वह वहां से भाग गए। घायल अवस्था में दोनों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।