आम मुद्देताजातरीनराजस्थान

26 सेम्पल नेगेटिव – कलेक्टर

बारां.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 संदिग्ध व्यक्तियों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे और सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो प्रसन्नता का विषय है लेकिन संवेदनशीलता व सजगता से कार्य करते रहना है जिससे कोरोना वायरस का जिले में प्रवेश न हो सके।
कलेक्टर राव शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में दैनिक वॉर रूम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है लेकिन अब तक इस संक्रमण से बचाव हेतु किए गए स्वास्थ्य, सामाजिक दूरी, लॉकडाउन सहित अन्य प्रयासों को सफलता मिली है और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल ने कहा कि जिले की सीमाएं सील है और लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित की जा रही है सभी को मास्क लगाना चाहिए लेकिन कई लोग मास्क लगाने के बावजूद नाक व मुह को पूरी तरह से कवर नहीं करते हैं इससे मास्क लगाने का कोई औचित्य नहीं रहता है उन्होंने मास्क के संबंध में एम्स की रिपोर्ट की भी जानकारी दी। बैठक में नगर परिषद को नगरीय क्षेत्र में सेनेटाईजेशन करवाने के साथ मण्डी परिसर में भी सेनेटाईजेशन के निर्देश दिए गए। आमापुरा आईसोलेशन सेन्टर के प्रभारी ने बताया कि सेन्टर पर बाल्टी, मग, मास्क, सेनेटाईजर, दूध, दलिया, चपाती, पेयजल, पंखे आदि की व्यवस्थाएं करवा दी गई है एवं गर्भवती महिला की जांच कर पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। डीएसओ ने बताया कि अप्रेल 2020 तक का गेहूं वितरण करवा दिया है आगामी दिनों में गेहूं के साथ दाल का वितरण भी किया जाएगा। एसडीएम शत्रुध्न गुर्जर ने बताया कि आज कुंजबिहारी कॉलोनी में खाद्य सामग्री के 500 किट का वितरण किया जाएगा अब तक 3 हजार खाद्यान्न के किट का वितरण किया जा चुका है। एसीपी राम बाथम ने सम्पर्क पोर्टल पर भोजन के वितरण के संबंध में लंबित शिकायतों की जानकारी दी। कलक्टर राव ने कहा कि मुर्गीपालन व मछली व्यवसाय के लिए वाहनों को आवागमन की छूट है उन्हें रोका नहीं जाना चाहिए।