ताजातरीनराजस्थान

दीपदान वोट वृक्ष बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- निर्वाचन विभाग द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता हेतु मनाए गए सतरंगी सप्ताह का समापन बुधवार को शहर की प्रसिद्ध नवल सागर झील पर जिला इलेक्शन आइकॉन डॉक्टर सर्वेश तिवारी के सानिध्य में दीपदान वोट वृक्ष बनाने के साथ हुआ। इस अवसर पर स्काउट गाइड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सामाजिक संगठन आमजन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े जिला स्तरीय टीम के सदस्यों ने आकर्षक रंगोली वोट वृक्ष बनाकर एवं कैंपस एंबेसडर अक्षर गौतम एवं सिद्धि नामा ने नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वीप टीम के प्रभारी कौशल किशोर जैन ,सौभाग्य कुमार शर्मा, कृष्ण दत्त शर्मा, स्वीप पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार मेहरटा, कृतिका पाराशर सहित आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक लीला पंचोली, अनीता शर्मा, उषा शर्मा, ज्योति गोडसे सहित स्काउट गाइड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। वहीं बुधवार को अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद बूंदी की कार्यकारिणी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती मीना के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने शत प्रतिशत मतदान की जिम्मेदारी ली। राममूर्ति मीना, नगीना, मनीषा, सीता, मीरा, गायत्री आदि महिला मौजूद रही।