श्योपुर में मिशन नींव का पुनः शुभारंभ – खेल आधारित शिक्षा को मिली नई दिशा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा संचालित मिशन नींव कार्यक्रम का पुनः शुभारंभ श्योपुर ज़िले में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीडीपीओ पवनजीत अरोरा एवं सीडीपीओ गौरव दुबे उपस्थिति रहे। साथ ही ज़िले के सभी पर्यवेक्षक (Supervisors) एवं अन्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीडीपीओ पवनजीत अरोरा एवं गौरव दुबे ने सुपरवाइजर्स को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से खेल आधारित अधिगम की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया और बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को रोचक, और प्रभावी बनाने को कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि “बचपन की नींव मजबूत होगी तभी आगे का जीवन सशक्त होगा। रॉकेट लर्निंग द्वारा चलाया जा रहा मिशन नींव कार्यक्रम एक प्रयास है कि हर बच्चा आंगनवाडी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे। यह तभी संभव है जब हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्य को ईमानदारी और उत्साह से करें।”
इसके पश्चात प्रोग्राम मैनेजर खुशाग्र शर्मा ने पिछले एक साल में की गई मिशन नीव कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं सुपरवाइजरो से कुछ एक्टिविटी करवाई गई। इसके साथ ही इनके द्वारा आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों से जिले में 3 से 6 साल तक के हर बच्चे तक मिशन नीव कार्यक्रम के माध्यम से प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा पहुचने के लिए भविष्य में भी सहयोग करने के बारे में कहा गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक योगेन्द्र यादव, ऋषभ रघुवंशी, अनुराग शर्मा, विप्लव शर्मा और सुश्री सलोनी मोहिते एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उपस्थित रही।