मृतक आश्रितों एवं घायलों को 4 लाख 60 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में दुर्घटना में 2 मृतक आश्रितों तथा 13 घायल व्यक्तियों को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार मृतका ज्योति निवासी धानूगांव, मृतका किरण निवासी धानूगांव के आश्रितों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।
इसी प्रकार घायल जीतु निवासी देलुन्दा का झौंपड़ा, करिश्मा निवासी देलुन्दा का झौंपड़ा, खुशबू निवासी चौंतरा का खेड़ा, बिना कुमारी बैरवा निवासी चौंतरा का खेड़ा, सुघर आदिवासी निवासी चौंतरा का खेड़ा, नटी बाई बैरवा निवासी चौंतरा का खेड़ा, रामप्रसाद निवासी चौंतरा का खेड़ा, छीता बाई निवासी चौंतरा का खेड़ा, मनभर बाई निवासी चौंतरा का खेड़ा, मायावती निवासी चौंतरा का खेड़ा, सुमन कुमारी बैरवा निवासी चौंतरा का खेड़ा, संजना निवासी चौंतरा का खेड़ा, पवन निवासी दुगारी को 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।